Advertisements
Advertisements
Question
उन मदों की सूची बनाएँ जो कि एक साझेदारी के खातों में नाम या जमा में डाली जाती है:
जब पूँजी स्थिर हो।
Solution
पूँजी खाते स्थिर होने पर निम्नलिखित मदों को साझेदार के पूँजी खाते में जमा किया जाता है।
- पूँजी का प्रारंभिक संतुलन
- एक लेखा वर्ष के दौरान शुरू की गई अतिरिक्त पूँजी
पूँजी खाते स्थिर होने पर निम्नलिखित मदों को साझेदार के पूँजी खाते में नामे कर दिया जाता है।
- पूँजी का हिस्सा वापस ले लिया
- पूँजी का समापन संतुलन
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
उन मदों की सूची बनाएँ जो कि एक साझेदारी के खातों में नाम या जमा में डाली जाती है:
जब पूँजी अस्थिर हो।
कोई दो परिस्थितियाँ बताएँ जिनमें साझेदारों की स्थिर पूँजी परिवर्तित हो सकती है।
राखी और शिखा क्रमशः 2,00,000 रू. तथा 3,00,000 रू. की पूँजी लगाकर साझेदार बनती हैं। वर्ष की समाप्ति 2015 - 2016 पर लाभ 23,200 रु. होता है। उनके साझेदारी समझौते के अनुसार उनके लाभ का बँटवारा पूँजी के अनुपात में करें परंतु इससे पहले शिखा को 5,000 रू. प्रतिमाह का वेतन तथा साझेदार की पूँजी पर 10% वार्षिक की दर से ब्याज दे। वर्ष के दौरान राखी ने 7,000 रू, तथा शिखा ने 10,000 रु. आहरित किए हैं। आप से अपेक्षा की जाती है कि आप लाभ एवं हानि विनियोग खाता तथा साझेदारों का पूँजी खाता तैयार करें।