Advertisements
Advertisements
Question
उर्वर मृदा में ह्यूमस बड़ी मात्रा में होती है। क्यों?
Solution
मृदा की गुणवत्ता उसमें उपस्थित खाद सामग्री की मात्रा पर निर्भर करती है। खाद मृदा को छिद्रपूर्ण बनाता है और जल और वायु को गहराई से भूमिगत रूप से प्रवेश करने की अनुमति देता है। खाद की उच्च सामग्री मृदा को उपजाऊ बनाती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
मृदा (मिट्टी) का निर्माण किस प्रकार होता है?
मृदा अपरदन क्या है?
अपरदन को रोकने और कम करने के कौन कौन से तरीके हैं?
निम्न कारकों में से कौन-सा एक कारक प्रकृति में मृदा बनावट में पहल नहीं करता?
उपरिमृदा में निम्नलिखित में से विद्यमान होता है
मृदा में खनिज का मुख्य स्रोत कौन-सा है?
मृदा अपरदन इसके द्वारा रोका जा सकता है -
उपरिमृदा की हानि को हम कैसे रोक सकते हैं?
मृदा का निर्माण जैव तथा अजैव दोनों प्रकार के कारक करते हैं। अजैव तथा जैव के रूप में वर्गीकरण करते हुए इन कारकों के नामों की सूची बनाइए।
लाइकेन वनस्पतिहीन चट्टानों पर सबसे पहले आने वाले जीव कहलाते हैं। ये मृदा बनाने में किस तरह सहायक होते हैं?