Advertisements
Advertisements
Question
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
चूने के पत्थर को गर्म करने पर निकलने वाली गैस को ताजा चूने के पानी में प्रवाहित करने से चूने का पानी दूधिया हो जाता है।
Solution
- चूने के पत्थर को गर्म करने पर उसका अपघटन होकर कैल्शियम आक्साइड तथा कार्बन डाइआक्साइड गैस तैयार होती है।
\[\ce{\underset{\text{carbonate}}{\underset{\text{Calcium}}{CaCO_{3(s)}}} + Heat -> \underset{\text{oxide}}{\underset{\text{Calcium}}{CaO_{(s)}}} + \underset{\text{dioxide}}{\underset{\text{Carbon}}{CO_2↑}}}\] - यह कार्बन डाइआक्साइड गैस चूने के पानी में प्रवाहित करने पर अघुलनशील सफेद रंग का कैल्शियम कार्बोनेट तैयार होता है। इसके कारण चूने का पानी दूधिया हो जाता है।
\[\ce{\underset{\text{hydroxide}}{\underset{\text{Calcium}}{Ca(OH)}_{2(aq)}} + \underset{\text{dioxide}}{\underset{\text{Carbon}}{CO_{2(g)}}} -> \underset{\text{carbonate}}{\underset{\text{Calcium}}{CaCO_{3(s)}}} + \underset{\text{Water}}{H2O}_{(l)}}\]
RELATED QUESTIONS
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का अपघटन इस रासायनिक अभिक्रिया का दर कैसे बढ़ा सकते हैं लिखिए।
एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।
- एक प्लास्टिक का मग लीजिए। इसकी तली में दो छिद्र करके उनमें रबड़ का डाट लगा दीजिए। इन छिद्रों में कार्बन इलेक्ट्रोड डाल दीजिए जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
- इन इलेक्ट्रोडों को वोल्ट की बैटरी से जोड़ दीजिए।
- मग में इतना जल डालिए कि इलेक्ट्रोड उसमें डूब जाए। जल में तनु सल्फ़्यूरिक अम्ल की कुछ बूँदें डाल दीजिए।
- जल से भरी दो अंशांकित परखनलियों को दोनों कार्बन इलेक्ट्रोडों के ऊपर उलटा करके रख दीजिए
- अब विद्युत धारा प्रवाहित करके इन उपकरण को थोड़ी देर के लिए छोड़ दिजीए।
- दोनों इलेक्ट्रोडों पर आप बुलबुले बनते हुए देखेंगे ये बुलबुले अंशांकित नली से जल को विस्थापित क्र देते हैं।
- क्या दोनों परखनलियों में एकत्रित गैस का आयतन समान है?
- जब दोनों परखनलियों गैस से भर जाएँ तब उन्हें सावधानीपूर्वक हटा लीजिए।
- एक जलती हुई मोमबत्ती को दोनों परखनलियों के मुँह के ऊपर लाकर इन गैसों की जाँच कीजिए।
सावधानी: इन चरण को शिक्षित द्वारा सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए।
- दोनों स्थितियों में क्या होता है?
- दोनों परखनलियों में कौन सी गैस उपस्थित है?
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
\[\ce{{जिंक कार्बोनेट(s)} -> {जिंक ऑक्साइड(s)} + {कार्बन डाइऑक्साइड(g)}}\]
वियोजन अभिक्रिया के लिए एक समीकरण लिखिए जहाँ ऊर्जा ऊष्मा के रूप में प्रदान की जाती है।
एक क्वथन नली में कॉपर (II) नाइट्रेट के नीले रंग के पाउडर को गरम करने पर, कॉपर ऑक्साइड (काला), ऑक्सीजन गैस तथा एक भूरे रंग की गैस X का निर्माण होता है।
- अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण दीजिए।
- निकलने वाली भूरे रंग की गैस X को पहचानिए।
- अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
- गैस X के जलीय विलयन की pH का मान क्या होगा?
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया पूर्ण कीजिये:
\[\ce{C_12H_22O11->[{\text{ऊष्मा}}]}\] ______ + ______
कैल्शियम कार्बोनिट का अणुसूत्र लिखिये।
वियोजन अभिक्रिया के समीकरण लिखिए, जिनमें प्रकाश के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।
वियोजन अभिक्रिया के समीकरण लिखिए, जिनमें विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।