Advertisements
Advertisements
Question
वैज्ञानिक कारण लिखिए ।
फेन उत्प्लावन में पाईन तेल का उपयोग करते है।
Short Note
Solution
- अयस्कों के सांद्रीकरण की फेन उत्प्लावन पद्धति में पानी तथा अयस्क के मिश्रण में पाईन तेल मिलाकर उसमें हवा के बुलबुले जाने देते हैं। इस कारण तेल का झाग तैयार होता है।
- अयस्कों के कण मुख्य रूप से तेल में भीगने के कारण तथा निर्मित झाग के साथ पानी पर तैरते हैं।
- मात्र मृदा अशुद्धियाँ पानी से भीगकर तल में जमा होती हैं। इस प्रकार अयस्कों से मृदा अशुद्धि, अलग होकर अयस्कों का सांद्रीकरण होता है। इसलिए अयस्कों के सांद्रीकरण की फेन उत्प्लावन पद्धति में पाईन तेल का उपयोग करते हैं।
shaalaa.com
अयस्कों का सांद्रीकरण (Concentration of Ores)
Is there an error in this question or solution?