Advertisements
Advertisements
Questions
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
घड़ी दुरुस्ती के लिए सरल सूक्ष्मदर्शी का उपयोग करते हैं।
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
घड़ी साज सरल सुक्ष्मदर्शी का उपयोग करते है।
Short Note
Solution
- किसी उत्तल लेंस तथा उसकी मुख्य नाभि के मध्य रखी गई किसी वस्तु का प्रतिबिंब सीधा काल्पनिक तथा आकार में से वस्तु बड़ा बनता है।
- वस्तु तथा लेंस के बीच की दूरी का समंजन करके यह प्रतिबिंब स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर प्राप्त किया जा सकता है।
- ऐसा करने पर घड़ी के छोटे छोटे पुर्जे सीधे तथा आकार में कई गुना बड़े और स्पष्ट दिखाई देने लगते हैं। इसके घड़ीसाज को घड़ी की मरम्मत करने में सुविधा होती है। इसीलिए घड़ीसाज, घड़ी की मरम्मत करते समय सरल सूक्ष्मदर्शी या आवर्धक लेंस (उत्तल लेंस) का उपयोग करते हैं।
shaalaa.com
उत्तल लेंस के उपयोग (Use of Convex Lenses)
Is there an error in this question or solution?