Advertisements
Advertisements
Question
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
सभी पृष्ठवंशीय प्राणी समपृष्ठरज्जु होते है परंतु सभी समपृष्ठरज्जुप्राणी पृष्ठवंशीय नहीं होते।
Solution
सभी समपृष्ठरज्जु प्राणियों के शरीर में पृष्ठरज्जु नामक अवयव पाया जाता है। समपृष्ठरज्जु प्राणियों के शरीर के विकास के समय पृष्ठरज्जु विद्यमान रहता है। परंतु पृष्ठवंशीय प्राणियों में उनके भ्रूण की वृद्धि के समय उनमें पृष्ठरज्जु पाया जाता है। तत्पश्चात पृष्ठवंशीय प्राणियों के भ्रूण का संपूर्ण विकास हो जाने के पश्चात पृष्ठरज्जु के स्थान पर मेरुदंड का विकास होता है। परंतु कुछ समपृष्ठरज्जु प्राणी जैसे पृच्छसमपृष्ठरज्जु प्राणी तथा पृष्ठवंशीय प्राणियों में मेरुदंड नहीं पाया जाता है। इसीलिए पुच्छसमपृष्ठरज्जु प्राणी तथा पृष्ठवंशीय प्राणी नहीं होते है। अतएव सभी पृष्ठवंशीय प्राणी समपृष्ठरज्जु प्राणी होते है। परंतु सभी समपृष्ठरज्जु प्राणी पृष्ठवंशीय प्राणी नहीं होते हैं।