Advertisements
Advertisements
Question
वे कौन सी क्रियाविधि है जिससे एड्स विषाणु संक्रमित व्यक्ति के प्रतिरक्षा तंत्र का ह्रास करता है।
Answer in Brief
Solution
- संक्रमित व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करने के पश्चात् एड्स विषाणु वृहत भक्षकाणु (macrophage) में प्रवेश करता है।
- यहाँ इसका आरएनए जीनोम, विलोम ट्रांसक्रिप्टेज प्रकिण्व (reverse transcriptase enzyme) की मदद से, प्रतिकृति (replication) द्वारा विषाणुवीय डीएनए (viral DNA) बनाता है जो कोशिका में डीएनए में प्रविष्ट होकर, संक्रमित कोशिकाओं में विषाणु कण निर्माण का निर्देशन करता है।
- वृहत भक्षकाणु विषाणु उत्पादन जारी रखते हैं व एचआईवी की उत्पादन फैक्टरी का कार्य करते हैं।
- एचआईवी सहायक टी-लसीकाणु में प्रविष्ट होकर अपनी प्रतिकृति बनाता है व संतति विषाणु उत्पन्न करता है।
- रक्त में उपस्थित संतति विषाणु अन्य सहायक टी-लसीकाणुओं पर हमला करते हैं।
- यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई जाती है जिसके परिणामस्वरूप संक्रमित व्यक्ति के शरीर में टी-लसीकाणुओं की संख्या घटती रहती है।
- रोगी ज्वर व दस्त से निरन्तर पीड़ित रहता है, वजन घटता जाता है, रोगी की प्रतिरक्षा इतनी कम हो जाती है कि वह इन प्रकार के संक्रमणों से लड़ने में असमर्थ होता है।
shaalaa.com
एड्स
Is there an error in this question or solution?
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
इस अध्याय में निम्नलिखित सुप्रसिद्ध संकेताक्षर इस्तेमाल किया गया हैं। इसका पूरा रूप बताइए-
एड्स
इस अध्याय में निम्नलिखित सुप्रसिद्ध संकेताक्षर इस्तेमाल किया गया हैं। इसका पूरा रूप बताइए-
एनएसीओ
इस अध्याय में निम्नलिखित सुप्रसिद्ध संकेताक्षर इस्तेमाल किया गया हैं। इसका पूरा रूप बताइए-
एचआईवी