Advertisements
Advertisements
Question
विश्व के विविध राष्ट्र एक-दूसरे पर अवलंबित होते हैं, उदाहरणसहित स्पष्ट कीजिए।
Answer in Brief
Solution
वैश्वीकरण के इस युग में, दुनिया के सभी देश (बड़े या छोटे, अमीर या गरीब) किसी न किसी संसाधन के लिए प्रत्येक पर निर्भर हैं और व्यापार संबंधों के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे आपसी सहयोग के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं:
- भारत मसालों का निर्यात करता है और खाड़ी देशों से कच्चे तेल का आयात करता है।
- भारत चीन को कच्चा माल निर्यात करता है और बदले में तैयार इस्पात उत्पाद आयात करता है।
- पश्चिमी बहुराष्ट्रीय कंपनियों की एशिया और अफ्रीका के विकासशील देशों में अपनी ग्राहक सेवा इकाइयाँ और बैक ऑफिस हैं।
- SAARC, ASEAN, BRICS आदि जैसे क्षेत्रीय संगठन एक दूसरे के साथ व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने के अलावा आतंकवाद, गरीबी और भूखमरी, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत प्रदान करने आदि जैसी पारस्परिक विकासात्मक चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में काम करते हैं।
shaalaa.com
अंतरराष्ट्रीय प्रणाली
Is there an error in this question or solution?