Advertisements
Advertisements
Question
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
आँख लगना
Solution
आँख लगना - उसके जाते ही मेरी आँख लग गई।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
“वो इधर से निकला, उधर चला गया”
यह बात कौन किसे बता रहा होगा?
“वो इधर से निकला, उधर चला गया”
तुम्हें यह उत्तर कविता की किन पंक्तियों से पता चला?
अब ‘बाघ आया उस रात’ कविता के आधार पर एक 'समाचार' लिखो।
इस कविता में एक ऐसी रात की बात की गई है जिस रात को कुछ अनोखी घटना घटी थी।
तुम्हारे विचार से क्या सचमुच यह बात अनूठी है? क्यों?
इस कविता में एक ऐसी रात की बात की गई है जिस रात को कुछ अनोखी घटना घटी थी।
उस रात को और क्या-क्या हुआ होगा? अपने साथियों से बातचीत करके लिखो।
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
आँख मूंदना
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
आँखें भर आना
वो इधर से निकला उधर चला गया
वो आँखें फैलाकर बतला रहा था।
नीचे आँख से जुड़ा कुछ और मुहावरा दिया गया हैं, वाक्य में इसका इस्तेमाल करो।
आँख बचाना
पाँच साला बेटू ने हमें फिर से आगाह किया। ‘आगाह किया’ का मतलब क्या हो सकता है?
कविता में इनमें से कौन-सा भाव झलकता है?
किन-किन पंक्ति/शब्द से ये भाव व्यक्त हो रहे हैं?
आश्चर्य
किन-किन पंक्ति/शब्द से ये भाव व्यक्त हो रहे हैं?
अविश्वास
जब हम कविता के ज़रिए कोई बात कहते हैं तो आम तौर पर शब्दों के क्रम को बदल देते हैं।
जैसे कविता का शीर्षक “बाघ आया उस रात” गद्य में “उस रात बाघ आया” होगा। ऐसा क्यों किया जाता होगा?
इस किताब की दूसरी कविताएँ भी पढ़ो और शब्दों के क्रम में आए बदलाव पर गौर करो। ऐसे ही कुछ वाक्यों की सूची भी बनाओ।
क्या शब्दों के क्रम में बदलाव अख़बार की खबरों में भी आता है? नीचे बने कोलाज को देखो और बताओ।