Advertisements
Advertisements
Question
'व्यक्ति की करनी और कथनी में अंतर होता है, इस उक्ति पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।
Solution
ईश्वर की इस सृष्टि में मनुष्य अन्य सभी प्राणियों से श्रेष्ठ है। परंतु यह सर्वश्रेष्ठ मानव अनेक अवसरों पर अनेक ऐसे काम करता है, जिन्हें वह स्वयं गलत बताया करता है। कई लोग बातें तो आदर्शों की करते हैं, परंतु स्वयं आदर्शों से बहुत दूर रहते हैं। धर्म की, ज्ञान की बातें तो खूब करते हैं, परंतु धर्म को अपने जीवन में धारण नहीं करते। कहा भी गया है कहना आसान है किंतु करके दिखाना बड़ा कठिन होता है। कहने में केवल जीभ हिलानी पड़ती है, जबकि करने में मेहनत करनी पड़ती है। करनी और कथनी में अंतर आज के समय में पहले की अपेक्षा बढ़ गया है। मनुष्य की करनी और कथनी में अंतर नहीं होना चाहिए। व्यक्ति जो कहता है, उसे वही करना चाहिए। व्यक्ति का गौरव उसकी कथनी से है। उसकी वाणी से है। उसके वादों से है। उसकी घोषणाओं से है। उसके इरादों से है। उसके संकल्पों से है। कुछ भी कहने से पहले यह ध्यान में होना चाहिए कि मैं जो कह रहा हूँ, उस पर लोग विश्वास करते हैं, उससे आशा करते हैं। इसलिए जो भी कहा जा रहा है, उसके समान आचरण भी होना चाहिए। करनी और कथनी में समानता होने से हम सम्मान पाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
लिखिए :
दावत में होने वाली अन्न की बरबादी पर उषा की प्रतिक्रिया
समूह में से विसंगति दर्शाने वाला कृदंत/तद्धित शब्द चुनकर लिखिए -
कमाई, अच्छाई, सिलाई, चढ़ाई
निम्नलिखित वाक्य में आए हुए शब्दों के वचन परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए
दीवारों पर टांगे हुए विशाल चित्र देखे।
निम्नलिखित वाक्य में आए हुए शब्दों के वचन परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए:
वे बहुत प्रसन्न हो जाते थे।
‘अन्न बैंक की आवश्यकता’, इसपर अपने विचार लिखिए।
‘उषा की दीपावली’ लघुकथा द्वारा प्राप्त संदेश लिखिए।
उपसर्गयुक्त शब्द लिखिए:
प्रत्यययुक्त शब्द लिखिए
इक
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
अखबार के दफ्तर से आए दो युवकों से मिले लेखक केअनुभव को अपने शब्दों में लिखिए ।
जानकारी दीजिए:
अन्य व्यंग्य रचनाकारों के नाम।
निम्नलिखित रस के उदाहरण दीजिए:
वीर
निम्नलिखित रस के उदाहरण दीजिए:
भयानक
लिखिए :
प्रेमचंद का व्यक्तित्व अधिक विकसित होता है, जब.....
(१) ________________________
(२) ________________________
आप क्यों ऐसों के लिए सिर खपाते हैं... वाक्य में 'ऐसों का प्रयोग इनके लिए किया गया है...
भारतेंदु का व्यक्तित्व
______________
______________
______________
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
वस्तु – ______
वास्तु – ______
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
शोक – ______
शौक – ______
रूपक के आधार पर प्रेमचंद जी की साहित्यिक विशेषताएँ लिखिए।
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए -
बबन उसे सलाम करता है। (पूर्ण भूतकाल)
कोष्ठक की सूचना के अनुसार काल परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए -
साहित्यकार अपनेसामयिक वातावरण सेप्रभावित हो रहा है। (सामान्य भूतकाल)
लिखिए :
वन के बारे में इसने यह कहा -
(१) बड़ दादा ने - ____________
(२) घास ने - ____________
(३) शेर ने - ____________
लिखिए :
घास की विशेषताएँ -
‘अभयारण्यों की आवश्यकता’, इस विषय पर अपने विचार लिखिए |
जानकारी दीजिए:
अन्य कहानीकारों के नाम।
अति से तो अमृत भी जहर न जाता है. इस कार पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
अभक्ष्य -