Advertisements
Advertisements
Question
व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में क्या अंतर है?
Distinguish Between
Solution
व्यष्टि अर्थशास्त्र | समष्टि अर्थशास्त्र |
व्यष्टि अर्थशास्त्र व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक संबंधों अथवा आर्थिक समस्याओ का अध्ययन करता है | समष्टि अर्थशास्त्र संपर्ण अर्थशास्त्र के स्तर पर आर्थिक संबंधो अथवा आर्थिक समस्याओ का अध्ययन करता है |
व्यष्टि अर्थशास्त्र मुख्यतः एक व्यक्तिगत फर्म अथवा उधोग में उत्पादन तथा कीमत के निधार्रण से संबंधित है | समष्टि अर्थशास्त्र का संबंध मुख्यतः संपूर्ण अर्थव्यवस्था के कुल उत्पादन तथा सामान्य कीमत स्तर के निर्धारण से है |
इसके मुख्य उपकरण मांग और पूर्ति है | इसके मुख्य उपकरण समग्र मांग व् समग्र पूर्ति है |
व्यष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन की यह मान्यता है की समषिट पर स्थिर रहते है उदाहरणर्थ, जब हम फर्म या अध्ययन करते है यह मन लिया जाता है की बिलकुल राष्ट्रीय उत्पादन स्थिर रहता है | समषिट अर्थशास्त्र के अध्ययन की यह मान्यता है की व्यष्टि पर स्थिर रहते है उदाहरणार्थ, जब हम कुल राष्टीय उत्पादन स्तर का अध्ययन करते है तो यह मन लिया जाता है की आय का विवरण स्थिर रहता है |
shaalaa.com
समष्टि अर्थशास्त्र का उद्भव
Is there an error in this question or solution?