English

यह बोतल 1 लीटर दूध से भरी है। यह दूध बाकी 4 बोतलों में इस तरह भरा गया है की हर बोतल में 14 लीटर दूध है। हर बोतल में रंग भर कर दूध का स्तर दिखाओ? याद रखो 1 लीटर = 1000 मिलीलीटर - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

यह बोतल 1 लीटर दूध से भरी है। यह दूध बाकी 4 बोतलों में इस तरह भरा गया है की हर बोतल में `1/4` लीटर दूध है।

हर बोतल में रंग भर कर दूध का स्तर दिखाओ?

याद रखो 1 लीटर = 1000 मिलीलीटर

Sum

Solution

1 लीटर = 1000 मिलीलीटर

प्रत्येक बोतल में `1/4` लीटर दूध शामिल हैं।

अत: प्रत्येक बोतल में दूध की मात्रा = 1000 mL ÷ 4 = 250 mL

अत: प्रत्येक बोतल में 250 mL दूध है।

shaalaa.com
आधा और चौथाई
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 9: आधा और चौथाई - आधा और चौथाई [Page 104]

APPEARS IN

NCERT Math - Magic [Hindi] Class 4
Chapter 9 आधा और चौथाई
आधा और चौथाई | Q 22 | Page 104

RELATED QUESTIONS

तुम कितने अलग - अलग तरीको से आयत के आधे भाग कर सकते हो?

पाँच अलग - अलग तरीके से यहाँ बनाकर दिखाओ।

क्या तुम जॉँच सकते हो कि ये बराबर है या नहीं ?


हर एक को कितना मिला?


माँ ने अपना हिस्सा रजनी को दे दिया। अब उस कुल भाग में रंग भरो जो रजनी को मिलेगा।


4 भागों में से रजनी को भाग मिलेंगे, जो की केक का आधा हिस्सा होगा। इसलिए वह इसको लिखेगी `/4` या `1/2`।


किसकी कीमत ज्यादा होगी - `1/2` किलो प्याज की या `1/4` किलो गाजर की ?


रंगे हुए भाग का मिलान करो, जैसा की दिखाया गया है -


नीचे 1/2 चित्र दिया गया है। क्या तुम बचे हुए आधे हिस्से को बनाकर चित्र को पूरा कर सकते हो।


अब बताओ,

`1/2` मीटर = ______ cm

`1/4` मीटर = ______ cm

`3/4` मीटर = ______ cm

तुम देख सकते हो की जब हम `1/2` और `1/4` जोड़ते है तो हमें `3/4` मिलता है।


शान ने १ लीटर दूध दो बोतलों में इस तरह डाला की पहली बोतल में `3/4` लीटर दूध आया और दूसरी बोतल में `1/4` दूध आया।

  1. दोनों बोतलों में जहाँ तक दूध आया उतने हिस्से में रंग भरो।
  2. हर बोतल में कितना मिलीलीटर दूध है?

यहाँ 32 बच्चे है। `1/2` लड़कियाँ हैं। लड़के कितने है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×