Advertisements
Advertisements
Question
यह चित्र उस ज़माने की बहुत पुरानी पेटिंग को देखकर बनाया गया है। सोचो, बैलों का इस्तेमाल क्यों हो रहा है?
Solution
बैलों का इस्तेमाल पानी खींचने के लिए हो रहा है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
सीधी-सपाट दीवार से झाँकने में और एक ऊँचे बुर्ज से झाँकने में क्या अंतर होगा?
सामने के चित्र में दीवार पर की गई नक्काशी को ध्यान से देखो। इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी करने में किन औज़ारों का इस्तेमाल होता होगा?
नक्शे में एक सेंटीमीटर ज़मीन पर 110 मीटर की दूरी दिखाता है। अब बताओ -
मकई दरवाज़े से फ़तेह दरवाज़ा कितनी दूर है?
क्या तुमने हाल ही में सुना है कि किसी देश ने दूसरे देश पर हमला किया हो?
बैलों के घूमने से डिब्बों की माला पानी को कैसे ऊपर चढ़ाती है?
तुमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल होते हुए और कहाँ देखा है? जैसे - साइकिल में गियर या और कहीं?
क्या तुम कभी कोई ऐसी ही पुरानी इमारत देखने कहीं दूर गए हो? कौन-सी? वह तुम्हें क्या कुछ बोलती-सी लगी? क्या जान पाए उस समय के बारे में जब वह इमारत बनी थी?
वह किस चीज़ से बनी है?
क्या उस पुरानी इमारत में कुछ खास तरह के डिज़ाइन बने हैं? यहाँ बनाओ।
उसमें कौन लोग रहते होंगे?