Advertisements
Advertisements
Question
यह दर्शाइए कि विद्युतचुंबकीय विकिरण का तरंगदैर्घ्य इसके क्वांटम (फोटॉन) के तरंगदैर्घ्य के बराबर है।
Solution
वैद्युत-चुंबकीय विकिरण की तरंगदैर्घ्य,
`lambda = "c"/"v"` ...(1)
v आवृत्ति के क्वांटम का संवेग,
p = `"hv"/"c"` ...(2)
दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य,
`lambda' = "h"/"p" = "h"/("hv"//"c") = "c"/"v"` ....(3)
समीकरण (1) व (3) की तुलना करने पर, λ = λ’
अर्थात् वैद्युत-चुंबकीय विकिरण की तरंगदैर्घ्य, दे-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य के बराबर है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
प्रकाश-विद्युत प्रभाव के एक प्रयोग में, प्रकाश आवृत्ति के विरुद्ध अन्तक वोल्टता की ढलान 4.12 x 10-15 Vs प्राप्त होती है। प्लांक स्थिरांक का मान परिकलित कीजिए।
एक नियॉन लैम्प से उत्पन्न 640.2nm (1 nm = 10-9 m) तरंगदैर्ध्य का एकवर्णी विकिरण टंगस्टन पर सीजियम से निर्मित प्रकाश-संवेदी पदार्थ को विकिरित करता है। निरोधी वोल्टता 0.54 V मापी जाती है। स्रोत को एक लौह-स्रोत से बदल दिया जाता है। इसकी 427.2 nm वर्ण-रेखा उसी प्रकाश सेल को विकिरित करती है। नयी निरोधी वोल्टता ज्ञात कीजिए।
e/m संयोग की क्या विशिष्टता है? हम e तथा m के विषय में अलग-अलग विचार क्यों नहीं करते?