Advertisements
Advertisements
Question
यह निर्णय लेने के लिए कि कौन-सी टीम खेल प्रारंभ करेगी, एक सिक्का उछाला जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि आपकी टीम खेल प्रारंभ करेगी?
Solution
सिक्के को उछालने पर दो संभावनाये होती हैं। चित्त, पट । अतः चित्त या पट आने की प्रायिकता
प्रायिकता = `"अनुकूल परिणामों की संख्या"/"संभावित परिणामों की संख्या"`
प्रायिकता (हमारी टीम पहले शुरू होती है) = `1/2`
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
बताइए की निम्नलिखित में किसका होना निश्चित है, किसका होना असंभव है तथा कौन हो भी सकता है, परन्तु निश्चित रूप से नहीं:
आज आप कल से अधिक आयु के हैं।
बताइए की निम्नलिखित में किसका होना निश्चित है, किसका होना असंभव है तथा कौन हो भी सकता है, परन्तु निश्चित रूप से नहीं:
एक पासे को फैंकने पर 8 आएगा।
बताइए की निम्नलिखित में किसका होना निश्चित है, किसका होना असंभव है तथा कौन हो भी सकता है, परन्तु निश्चित रूप से नहीं:
अगली ट्रैफिक लाइट हरी दिखेगी।
बताइए की निम्नलिखित में किसका होना निश्चित है, किसका होना असंभव है तथा कौन हो भी सकता है, परन्तु निश्चित रूप से नहीं:
कल बादल घिरे होंगे।
एक डिब्बे में 6 कँचे हैं जिन पर 1 से 6 संख्याएँ अंकित हैं।
संख्या 5 वाले कँचे को इसमें से निकालने की प्रायिकता क्या है?
जब एक पासे को फेंका जाता है, तब निम्न घटना से प्राप्त होने वाले परिणाम को लिखिए:
5 से बड़ी एक संख्या
अंग्रेजी वर्णमाला में से एक स्वर चुनने की प्रायिकता है –
एक सिक्के को 200 बार उछाला जाता है तथा इसमें चित 120 बार आता है। इस प्रयोग में एक चित आने की प्रायिकता है –
पृथक-पृथक पर्चियों पर 1 से 5 तक संख्याएँ लिखी गयी हैं, और एक पर्ची पर एक संख्या लिखी है तथा इन्हें एक डिब्बे में रख दिया जाता है। वहीदा इस डिब्बे में से बिना देखे एक पर्ची निकालती है। इस पर्ची पर एक विषम संख्या लिखी होने की प्रायिकता क्या है?
शीशे के एक जार में समान माप वाले 6 लाल, 5 हरे, 4 नीले और 5 पीले कंचे हैं। हरि यादृच्छिक रूप से इस जार में से एक कंचा निकालता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि चुना गया कंचा लाल रंग का होगा?