Advertisements
Advertisements
Question
यहाँ कुछ और खेतों के चित्र दिए गए है। पता करो की सबसे लंबा घेरा किसका है?
(क)
घेरा = ______ मीटर
(ख)
घेरा = ______ मीटर
(ग)
घेरा = ______ मीटर
(घ)
घेरा = ______ मीटर
Solution
(क) घेरा = 15 मीटर + 6 मीटर + 15 मीटर + 24 मीटर
= 60 मीटर
(ख) घेरा = 9 मीटर + 6 मीटर + 3 मीटर + 6 मीटर + 6 मीटर + 12 मीटर
= 42 मीटर
(ग) घेरा = 9 मीटर + 12 मीटर + 15 मीटर
= 36 मीटर
(घ) घेरा = 15 मीटर + 15 मीटर + 9 मीटर
+ 15 मीटर + 15 मीटर + 9 मीटर
= 78 मीटर
इसलिए, क्षेत्र (घ) की सबसे लंबी सीमा है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
रहमत पता करना चाहता है कि चारों तरफ से खेत के घेरे की लंबाई कितनी है।
क्या तुम इस चित्र से यह पता कर सकते हो? हर बाजू की लंबाई उसके पास लिखी हुई है।
गणपत ने रहमत को धन्यवाद दिया और अपने खेत के आसपास बाद लगानी शुरू कर दी। लेकिन उसे और तार की जरुरत थी।
गणपत के खेत के घेरे की कुल लंबाई कितनी है?
चंदू के पिता उसके गाँव में जवान कहलाते है। 70 वर्ष की उम्र में भी वे स्वस्थ्य है। क्या तुम उनकी अच्छी सेहत का राज जानते हो? वे रोज सुबह सैर करने चंदू के खेत पर जाते है और खेत के चारों और चक्कर लगाते है।
वे कुल मिलाकर कितनी दुरी तय करते है?
4 × ______ = ______ मीटर = ______ किलो मीटर
निचे दिए गए मेजपोश का चित्र देखो और यह बताओ की एक मेजपोश के लिए कितनी लेस की जरुरत पड़ेगी?
बंडल में कितनी लेस बची होगी?
- दो वर्गों को जोड़कर तुम कितनी अलग-अलग आकृतियाँ बना सकते हो? निचे दिए गए चौकोर खानों पर दर्शाओ। हर एक आकृति का घेरा कितना है?
- इस गतिविधि को तीन वर्गों के साथ भी करो।
एक हॉकी का मैदान 91 मीटर 40 सेंटीमीटर लंबा और 55 मीटर चौड़ा है। मैदान के घेरे की लंबाई कितनी होगी?
(क) गणित कि कितनी किताबों को अख़बार के एक पन्ने से ढक सकते है? ______ किताबें
(ख) अब तुम अपनी गणित की किताब की अख़बार के आधे पन्ने से ढकने कि कोशिश करो।
(ग) क्या तुम अपनी किताब को इससे छोटे कागज से ढक सकते हो?
(घ) वह सबसे छोटा कागज ढूँढो जिससे तुम अपनी किताब को ढक सकते हो।
पता करो कि क्या तुम्हारे दोस्त ने तुमसे छोटा कागज इस्तेमाल किया।
(क) इस चित्र में सबसे बड़ी पत्ती कौन - सी है?
(ख) बगीचे से कुछ पत्तियाँ इकट्ठी करो। हरेक को इस चौखाने वाले कागज पर रखो। उनके किनारों का घेरा बनाओ और पता करो कि हरेक पत्ती में कितने खाने है।
(ग) सबसे बड़ी पत्ती कौन-सी है?
(घ) सबसे छोटी पत्ती कौन-सी है?
राघवन के पास जमीन का एक टुकड़ा है।
इस जमीन पर चार घर हैं और बीच में एक कुआँ है। वह इस जमीन को अपने चार बच्चों में बराबर बाँटना चाहता है। हरेक को एक घर मिलना चाहिए और सभी दूसरे के हिस्से में जाए बिना कुँए का इस्तेमाल कर पाएँ।
क्या तुम जमीन को बाँटने में उसकी मदद कर सकते हो?
हरेक हिस्से में अलग रंग भरो।