Advertisements
Advertisements
प्रश्न
836 लोग एक हॉल में फ़िल्म देख रहे हैं। अगर हॉल में सीटों की 44 कतारें हैं तो 1 कतार में कितने लोग बैठ सकते हैं?
उत्तर
लोगों की कुल संख्या = 836
पंक्तियों की कुल संख्या = 44
इसलिये, 1 पंक्ति में लोगों की संख्या = 836 ÷ 44 = 19
10 + 9
19
`24")"overline836`
– 440
396
– 396
X
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
576 किताबों को डिब्बों में पैक करना है। अगर एक डिब्बे 24 में किताबें आती हैं, तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी?
एक माली ने 458 सेब के पेड़ खरीदे। वह हर लाइन में 15 पेड़ लगाना चाहता है। वह कितनी लाइनों में पेड़ लगा पाएगा।?
कितने पेड़ बाकी बच जाएँगे?
श्यामली ने बैटरी खरीदी। उसने उस पर पढ़ा 'बैटरी का जीवन: 2000 घंटे' वह उसे रत-दिन इस्तेमाल करती है। बैटरी कितने दिन चलेगी?
एक टैंक में 300 लिटर पानी भरा हुआ है। 25 टैंकों के अंदर कितना पानी भरा जा सकता है? अगर एक टैंक पानी से 15 बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं, तो 25 टैंकों के पानी से कुल कितनी बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं?