Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक माली ने 458 सेब के पेड़ खरीदे। वह हर लाइन में 15 पेड़ लगाना चाहता है। वह कितनी लाइनों में पेड़ लगा पाएगा।?
कितने पेड़ बाकी बच जाएँगे?
उत्तर
एक पंक्ति में पेड़ों की कुल संख्या = 15
अत: पंक्तियों की संख्या = 458 ÷ 15
30
`15")"overline458`
– 450
8
यहाँ, भागफल = 30 याद रखें = 8
तो, 30 पंक्तियों में 450 पेड़ लगाए जाएंगे और 8 पेड़ बचे रहेंगे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
576 किताबों को डिब्बों में पैक करना है। अगर एक डिब्बे 24 में किताबें आती हैं, तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी?
836 लोग एक हॉल में फ़िल्म देख रहे हैं। अगर हॉल में सीटों की 44 कतारें हैं तो 1 कतार में कितने लोग बैठ सकते हैं?
श्यामली ने बैटरी खरीदी। उसने उस पर पढ़ा 'बैटरी का जीवन: 2000 घंटे' वह उसे रत-दिन इस्तेमाल करती है। बैटरी कितने दिन चलेगी?
एक टैंक में 300 लिटर पानी भरा हुआ है। 25 टैंकों के अंदर कितना पानी भरा जा सकता है? अगर एक टैंक पानी से 15 बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं, तो 25 टैंकों के पानी से कुल कितनी बाल्टियाँ भरी जा सकती हैं?