Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकृति में, BCDE एक वर्ग है तथा बिंदु A को शीर्ष B, C, D और E से मिलाने पर एक त्रिविमीय 3D आकार बनाया गया हैं। इस त्रिविमीय आकार का नाम लिखिए तथा इसके (i) शीर्ष, (ii) किनारे और (iii) फलक भी लिखिए।
उत्तर
बनाया गया त्रिविमीय आकार एक वर्ग पिरामिड है।
- शीर्ष: A, B, C, D और E
- किनारे: AB, AC, AD, AE, BC ,CD, DE और EB
- फलक: वर्ग BCDE, ∆ABC, ∆ACD, ∆ADE और ∆ABE
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
आकृति HOPE एक समांतर चतुर्भुज है। x,y और z कोणों की माप ज्ञात कीजिए। ज्ञात करने में प्रयोग किए गए गुणों को बनाइए।
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
सम्मुख भुजाओं के दो युग्म
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
सम्मुख कोणों के दो युग्म
यदि चतुर्भुज ABCD के कोणों A, B, C और D का, इसी क्रम में लेने पर, अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है, तो ABCD है एक ______।
चतुर्भुज WXYZ में, सम्मुख कोणों के युग्म ______ हैं।
एक चतुर्भुज NEWS की रचना कीजिए, जिसमें NE = 7 cm, EW = 6 cm, ∠N = 60∘ , ∠E = 110∘ और ∠S = 85∘ है।
9 बजे घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच में बने कोणों के माप हैं:
आकृति में, यदि बिंदु A को किरण PX के अनुदिश B बिंदु B पर इस प्रकार विस्थापित किया कि PB = 2PA,
तो ∠BPY का माप है-
आकृति में, 180° से छोटे कोणों की संख्या _____ है तथा इनके नाम ____ हैं।
एक ऋजुकोण में समकोणों कौ संख्या ______ होती है तथा एक संपूर्ण कोण में समकोणों की संख्या ______ होती है।