Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकृति में दिखाए गए पार्क की जी बाहरी चारदीवारी की लंबाई क्या है? इसके चारों ओर 20 रु प्रति मीटर की दर से बाड़ लगाने का खर्च क्या होगा? पार्क के केन्द्र में एक आयताकार फूलों की क्यारी है। इस फूलों की क्यारी में 50 रु प्रति वर्ग मीटर की दर से खाद देने का खर्च ज्ञात किजिए।
उत्तर
बाहरी सीमा की लंबाई = पार्क का परिमाप = सभी भुजाओं की लंबाई का योग
= (200 + 300 + 80 + 300 + 200 + 260) मीटर
= 1340 मीटर
साथ ही, बाड़ लगाने की प्रति मीटर दर = रु. 20
तो, 1340 मीटर बाड़ लगाने की दर = 20 × 1340 = रु. 26800
अब, आयताकार फूलों की क्यारी की लंबाई = 100 मीटर
और आयताकार फूलों की क्यारी की चौड़ाई = 80 मीटर
∴ आयताकार फूलों की क्यारी का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
= 100 × 80
= 8000 वर्गमीटर
साथ ही, फूलों की क्यारी में प्रति वर्ग मीटर खाद डालने की दर = रु. 50
तो 8000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की क्यारी में खाद डालने की दर = 50 × 8000 = रु. 400000
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दी हुई आकृति का परिमाप ज्ञात कीजिए:
नीचे दी हुई आकृति का परिमाप ज्ञात कीजिए:
निम्न आकृति का परिमाप ज्ञात कीजिए:
एक त्रिभुज जिसकी भुजाएँ 3 सेमी, 4 सेमी और 5 सेमी हैं।
एक आयताकार मैदान की लंबाई उसकी चौड़ाई की तीन गुना है। यदि इसमै दान का परिमाप 800 m है तो मैदान की लंबाई कया है?
आकृति में छायांकित भाग का परिमाप है ______।
AB + _ + _ + _ + _ + _ + _ + HA
एक आयत और एक वर्ग का परिमाप समान है।
(a) आयत का क्षेत्रफल ________ है।
(b) वर्ग का क्षेत्रफल ________ है।
एकसम अष्टभुज जिसकी भुजा 6 cm है, का परिमाप 36 cm है।
एक किसान के लिए जो अपने खेत के चारों ओर बाड़ लगाना चाहता है, खेत का परिमाप जानना अत्यंत आवश्यक हैं।
मौली के घर के सामने 12 m × 8 m का एक बगीचा है, जबकि डौली के घर के सामने 15 m × 5 m का बगीचा है। एक बाँस की बाड़ दोनों बगीचों के चारों ओर बनी है। दोनों बगीचों के लिए कितनी बाड़ की आवश्यकता है?
आकृति में दिखाए गए पार्क की बाड़ लगाने का कुल खर्च 55000 रु है। बाड़ लगाने की प्रति वर्गमीटर दर ज्ञात कीजिए।