Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आकृति में, यदि PQ ⊥RQ, PQ = 5 cm और QR = 5 cm है, तब ΔPQR
विकल्प
एक समकोण त्रिभुज है परंतु समद्विबाहु नहीं है।
एक समद्विबाहु समकोण त्रिभुज है।
एक समद्विबाहु त्रिभुज है परंतु समकोण नहीं है।
न तो समद्विबाहु त्रिभुज॑ है और न ही समकोण त्रिभुज है।
उत्तर
एक समद्विबाहु समकोण त्रिभुज है।
स्पष्टीकरण:
चूँकि, PQ के लिए RQ लंबवत है,
ΔPQR = 90°
∴ ΔPQR समकोण त्रिभुज है।
इसके अलावा, ΔPQR में,
PQ = QR
ΔPQR एक समद्विबाहु समकोण त्रिभुज है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मछली का चित्र बनाने ले लिए वर्ग और त्रिभुज का उपयोग करो ।
जब तुम मछली के बारे में सोचते हो तब मछली की कौन सी आकृति तुम्हारे दिमाग में आती है?
आकृति में, कोणों की संख्या है-
आकृति में, त्रिभुजों की संख्या है -
आकृति में, ΔPQR के अभ्यंतर में स्थित बिंदु ______ हैं, उसके बर्हिभाग में स्थित बिंदु ____ हैं तथा स्वयं त्रिभुज पर स्थित बिंदु _____ हैं।
निम्नलिखित आकृतियों (i) और (ii) में क्या समानता हैं?
![]() |
![]() |
(i) | (ii) |
क्या आकृति (i) त्रिभुज है? यदि नहीं तो क्यों?
क्या हम ऐसे दो न्यूनकोण प्राप्त कर सकते हैं? जिनका योग एक अधिककोण हो? क्यों या क्यों नहीं?
क्या हम ऐसे दो न्यूनकोण प्राप्त कर सकते हैं? जिनका योग एक ऋजुकोण हो? क्यों या क्यों नहीं?
त्रिभुज के तीन कोणों में से एक कोण सबसे छोटे कोण का दुगुना तथा दूसरा कोण सबसे छोटे कोण का तीन गुना हो तो, तीनों कोणों के माप ज्ञात कीजिए।
ΔPQR में यदि ∠R > ∠Q तो _____ होगा ।