Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आप क्या करोगे? क्यों?
आपके मित्र को हमेशा सेल्फी निकालने की आदत लगी है।
उत्तर
हमेशा सेल्फी लेने या खींचने की आदत से छुटकारा पाना आवश्यक है। जो व्यक्ति इस प्रकार की आदत में फँस जाता है, वह केवल स्वयं बारे में ही सोचता रहता है। उसे किसी दूसरे कार्य अथवा व्यक्ति का ध्यान ही नहीं रहता है। इसलिए अपने मित्र की सेल्फी खींचने की आदत को दूर करने का प्रयास करेंगे। अतः यह जानने का प्रयास करेंगे कि उसे सेल्फी खींचने की यह आदत क्यों लगी। इसका कारण जानने का प्रयास करेंगे। मित्र का ध्यान सेल्फी खींचने से हटाकर अन्य कार्यों की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सायबर अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए ______ यह कानून है।
इंटरनेट, मोबाईल फोन इनसे हमेशा संपर्क में रहनेवाले व्यक्तियों में कौन-कौन से बदलाव होते हैं ?
सायबर अपराध की घटनाओं से सामान्य इंसान को कौनसे दुष्परिणामों का सामना करना पड़ता है ?
निम्नलिखित प्रश्न के तीन उदाहरण दीजिए।
मोबाईल फोन के अत्यधिक उपयोग से होनेवाली शारीरिक तकलीफें।
निम्नलिखित प्रश्न के तीन उदाहरण दीजिए।
सायबर अपराध कक्ष में आनेवाली घटनाएँ।
आप क्या करेंगे?
आपका काफी समय इंटरनेट पर व्यतीत होता है।
निम्न वाक्य सत्य है या असत्य लिखिए:
रास्ते पर सेल्फी लेना अर्थात दुर्घटना को आमंत्रण।