Advertisements
Advertisements
प्रश्न
आर्यन और कनिष्का द्वारा देखी हुई हवेली का वर्णन अपने शब्दों में लिखो।
लघु उत्तरीय
उत्तर
आर्यन और कनिष्का जब भूतों का पता लगाने हवेली पहुँचे तब उन्होंने देखा कि वहाँ हट्टे-कट्टे, मोटे-तगड़े और बड़ी-बड़ी मूँछोंवाले कई लोग पगड़ी बाँधे बैठे थे। उनके साथ कमीज और पैंट पहने हुए भी कुछ लोग थे। उन लोगों की आँखें लाल-लाल थीं। मानो उनकी आँखों से आग बरस रही हो। सबके चेहरे डरावने थे और सब उस समय खाने में मस्त थे। कोई हड्डी चबा रहा था तो कोई रोटियाँ तोड़-तोड़कर खा रहा था। उनके गले में कारतूसों की पेटी लटक रही थी। कुछ लोग लु ढ़के हुए पड़े थे। वहाँ बंदूकें और तलवारें भी रखी थीं।
shaalaa.com
गद्य (7th Standard)
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?