Advertisements
Advertisements
Question
आर्यन और कनिष्का द्वारा देखी हुई हवेली का वर्णन अपने शब्दों में लिखो।
Short Answer
Solution
आर्यन और कनिष्का जब भूतों का पता लगाने हवेली पहुँचे तब उन्होंने देखा कि वहाँ हट्टे-कट्टे, मोटे-तगड़े और बड़ी-बड़ी मूँछोंवाले कई लोग पगड़ी बाँधे बैठे थे। उनके साथ कमीज और पैंट पहने हुए भी कुछ लोग थे। उन लोगों की आँखें लाल-लाल थीं। मानो उनकी आँखों से आग बरस रही हो। सबके चेहरे डरावने थे और सब उस समय खाने में मस्त थे। कोई हड्डी चबा रहा था तो कोई रोटियाँ तोड़-तोड़कर खा रहा था। उनके गले में कारतूसों की पेटी लटक रही थी। कुछ लोग लु ढ़के हुए पड़े थे। वहाँ बंदूकें और तलवारें भी रखी थीं।
shaalaa.com
गद्य (7th Standard)
Is there an error in this question or solution?