Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
आश्रम में औज़ारों की आवश्यकता क्यों महसूस हो रही थी?
विकल्प
ताकि लोग आत्मनिर्भर बनें
ताकि लोग काम करना सीखें
ताकि आश्रम के छोटे-मोटे काम स्वयं करें
दिए गए उपर्युक्त सभी
उत्तर
ताकि आश्रम के छोटे-मोटे काम स्वयं करें
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
हम पंछी उन्मुक्त गगन के’ पाठ के रचयिता हैं
इस पाठ के लेखक का नाम बताएँ
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
पेट में पाए जाने वाले कीड़े किस बीमारी का कारण बनते हैं?
दिव्या कौन है?
धनराज के व्यक्तित्व की क्या विशेषता है?
तुमने पुस्तक में पढ़ा कि महाभारत कथा कंठस्थ करके सुनाई जाती रही है। कंठस्थ कराने की क्रिया उस समय इतनी महत्वपूर्ण क्यों रही होगी? तुम्हारी समझ से आज के ज़माने में कंठस्थ करने की आदत कितनी उचित है?
रिक्त स्थान भरो-
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
चीनी जैसा ________
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
मैं तैरना चाहता हूँ ______ मुझे तैरना नहीं आता।
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
छाता लेकर जाओ ______ भीग जाओगे।
सरकस के बारे में कौन-कौन सी अफ़वाहें फैली हुई थीं?
तुम्हारे स्कूल से भागने के कौन-कौन से बुरे परिणाम हो सकते हैं?
तुम भी सड़क सुरक्षा, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में विज्ञापन बनाकर अपने मित्र को दिखाओ तथा पूछो कि उसे तुम्हारा विज्ञापन पसंद आया या नहीं। कारण भी पूछो।
जा पा जलिन पा और सुक पा बुंगि पा का नाम आदर से क्यों लिया जाता है?
इतिहास- |
इतिहासकार |
शिल्प- |
______ |
गीत- |
______ |
संगीत- |
______ |
मूर्ति- |
______ |
रचना- |
______ |
बहुविकल्पी प्रश्न
“फ़ीस के पैसे क्या फोकट में आते हैं?’-को भाव क्या है?
साँस लेने पर शुद्ध वायु से जो ऑक्सीजन प्राप्त होती है, उसे शरीर के हर हिस्से में कौन पहुँचाता है-
शरीर के किसी अंग में अचानक रक्त-संचार रुक जाने से क्या-क्या परिस्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं?
कहानी के अंत में नन्ही चिड़िया का सेठ के नौकर के पंजे से भाग निकलने की बात पढ़कर तुम्हें कैसा लगा? चालीस-पचास या इससे कुछ अधिक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।
'यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह ______ अंतिम मौका था।'-इस अधूरे वाक्य को पूरा कीजिए और लिखकर बताइए कि लेखिका ने ऐसा क्यों लिखा होगा?