Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
यहाँ ३५ विद्यार्थी ७ पंक्तियों में बैठे है। हर पंक्ति में विद्यार्थियों की संख्या बराबर है।
उत्तर
मेरा प्रश्न : एक पंक्ति में कितने विद्यार्थी हैं?
7 पंक्तियों में विद्यार्थियों की कुल संख्या = 35
अतः 1 पंक्ति में विद्यार्थियों की संख्या = 35 ÷ 7 = 5
अत: प्रत्येक पंक्ति में 5 विद्यार्थी हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम इन 30 जगों को रखने के लिए किसी अलग तरीके से अलमारी बनाने के बारे में सोच सकते हो?
वह ______ कूदें लगा चुका है अगर वह 36 पर है।
28 ÷ 2 =
112 सीपियों से ध्रुव कुल मिलाकर कितनी मालाएँ बना सकता है?
मनप्रीत को घर बनाने के लिए 1500 सीमेंट की बोरियों की जरुरत है। एक ट्रक एक बारी में 250 बोरियाँ ले जाती है। बोरियाँ ढोने के लिए एक ट्रक को कितने चक्कर लगाने होंगे?
एक ड्राइवर एक चक्कर लगाने के लिए 500 रुपये लेता है। मनप्रीत को ड्राइवर को कुल कितने रुपये देने होंगे?
गंगू ईद के लिए मिठाइयाँ बना रहा है। उसने एक थाली 80 लड्डुओं की तैयार की है।
क्या 23 छोटे डिब्बे पैक करने के लिए थाली के लड्डू पुरे होंगे?
एक ठेले में 350 ईंटें है। विनोद ने देखा की एक ईंट का वजन 2 किलोग्राम है। सभी ईंटों का वजन कितना होगा?
232 ÷ 2
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
राखी के 8 पैकेट है।
हर पैकेट में ८ राखियाँ हैं।
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
चीनी के 10 पैकेट है। सौरभ ने सभी पैकेटों के लिए 110 रूपए दिए है।