Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
चीनी के 10 पैकेट है। सौरभ ने सभी पैकेटों के लिए 110 रूपए दिए है।
उत्तर
मेरा सवाल- 1 पैकेट के लिए सौरभ पैसे कितने रुपये?
10 पैकेट के लिए सौरभ ने भुगतान किया = 110 . रुपये
तो, 1 पैकेट के लिए सौरभ ने भुगतान किया = 110 रुपये ÷ 10 = 11 रुपये।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
12 का पहाड़ा बनाने के लिए तुम कौन-से दो पहाड़ों का प्रयोग करोगे?
अगर वह 42 पर है तो उसने ______ कूदें लगाई है।
56 ÷ 7 =
112 सीपियों से ध्रुव कुल मिलाकर कितनी मालाएँ बना सकता है?
इतनी सीपियों में क्या सभी दोस्तों के लिए मालाएँ बन जाएँगी?
गंगू ईद के लिए मिठाइयाँ बना रहा है। उसने एक थाली 80 लड्डुओं की तैयार की है।
क्या 23 छोटे डिब्बे पैक करने के लिए थाली के लड्डू पुरे होंगे?
गंगू के पास एक बड़ा डिब्बा भी है जिसमे वह 12 लड्डू पैक करता है। 60 लड्डू पैक करने के लिए उसे ऐसे कितने डिब्बों की जरुरत पड़ेगी?
8 लोगों के परिवार में एक महीने में 60 किलो गेहूँ की जरुरत होती है। एक सप्ताह में इस परिवार में कितने किलो गेहूँ की जरुरत होगी?
क्या तुम 15 - 15 रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो?
मीरा ने बाज़ार में बेचने के लिए 204 मोमबत्तियाँ बनाईं। वह उन्हें 6 के पैकेट में पैक कर रही है। वह कितने पैकेट बनाएगी?
यदि वह उन्हें 12 के पैकेट में पैक करे तो वह कितने पैकेट बनाएगी?