Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
चीनी के 10 पैकेट है। सौरभ ने सभी पैकेटों के लिए 110 रूपए दिए है।
उत्तर
मेरा सवाल- 1 पैकेट के लिए सौरभ पैसे कितने रुपये?
10 पैकेट के लिए सौरभ ने भुगतान किया = 110 . रुपये
तो, 1 पैकेट के लिए सौरभ ने भुगतान किया = 110 रुपये ÷ 10 = 11 रुपये।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
क्या तुम इन 30 जगों को रखने के लिए किसी अलग तरीके से अलमारी बनाने के बारे में सोच सकते हो?
12 का पहाड़ा बनाने के लिए तुम कौन-से दो पहाड़ों का प्रयोग करोगे?
गायत्री की कुछ बिल्लियाँ एक डिब्बे के अंदर खेल रही थी। जब उसने उन्हें गिनने के लिए डिब्बे में झाँका तो उसे सिर्फ पैर नजर आए। उसने गिना तो 28 पैर थे। डिब्बे में कितनी बिल्लियाँ थी?
कितने पैर | 4 | 8 | 12 | ||||
कितनी बिल्लियाँ | 1 | 2 |
इस तरह 28 पैर मतलब ______ बिल्लियाँ।
110 ÷ 10 =
फिर उसने तीसरी माला के लिए सीपियाँ निकल ली।
अब उसके पास ______ सीपियाँ बचीं।
गंगू ईद के लिए मिठाइयाँ बना रहा है। उसने एक थाली 80 लड्डुओं की तैयार की है।
क्या 23 छोटे डिब्बे पैक करने के लिए थाली के लड्डू पुरे होंगे?
नीलू अपनी कक्षा में कहानियों की 15 किताबें लेकर आई। आज कक्षा में 45 छात्र है। एक किताब कितने छात्र मिलकर पढ़ेंगे?
अब अपने तरीके से 70 रुपये बराबर - बराबर पाँच लोगों में बाँटों। यदि तुम चाहो तो पहले दो - दो रुपये बाँटकर देख सकते हो। या तुम ग्यारह - ग्यारह रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो।
`3")"overline( 69 " ")`
मीरा ने बाज़ार में बेचने के लिए 204 मोमबत्तियाँ बनाईं। वह उन्हें 6 के पैकेट में पैक कर रही है। वह कितने पैकेट बनाएगी?
यदि वह उन्हें 12 के पैकेट में पैक करे तो वह कितने पैकेट बनाएगी?