हिंदी

अग्न्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है? - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

अग्न्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?

विकल्प

  • ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज कार्बोहाइड्रेटों को

  • ट्रिप्सिन पायसीभूत बसाओं को पचा देता है और लाइपेज प्रोटीनों को

  • ट्रिप्सिन और लाइपेज वसाओं को पचा देते हैं 

  • ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज पायसीभूत वसाओं को

MCQ

उत्तर

ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज पायसीभूत वसाओं को

स्पष्टीकरण -

लाइपेज पायसीकृत लिपिड अणुओं को फैटी एसिड और ग्लिसरॉल में तोड़ देता है, जबकि ट्रिप्सिन प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में तोड़ देता है। 

shaalaa.com
पोषण
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 6: जैव प्रक्रम - Exemplar [पृष्ठ ४९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Science [Hindi] Class 10
अध्याय 6 जैव प्रक्रम
Exemplar | Q 10. | पृष्ठ ४९

संबंधित प्रश्न

जीवों के निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के जीव खाद्य पदार्थों को शरीर के बाहर ही पचाकर उसका अवशोषण कर लेते हैं?


आहार-नाल के किस भाग में भोजन अंतिम रूप में पचता है?


चूने के पानी से भरी परखनली में जब मुँह द्वारा फूँका जाता है तब चूने का पानी किसकी मौजूदगी के कारण दूधिया हो जाता है?


हृदय के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?

  1. बायाँ अलिंद शरीर के विभिन्न भागों से ऑक्सीजनित रुधिर शरीर प्राप्त करता है, जबकि दायाँ अलिंद फेफड़ों में विऑक्सीजनित रुधिर प्राप्त करता है।
  2. बायाँ निलय ऑक्सीजनित रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में पंप कर देता है, जबकि दायाँ निलय विऑक्सीजनित रुधिर को फेफड़ों में पंप कर देता है।
  3. बायें अलिंद में से ऑक्सीजनित रुधिर दाएँ निलय में चला जाता है जो इस रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में भेज देता है।
  4. दायाँ अलिंद शरीर के विभिन्न भागों से विऑक्सीजनित रुधिर प्राप्त करता है, जबकि से बायाँ निलय ऑक्सीजनित रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में पंप कर देता है। 

ऑक्सीजन की कमी से क्रिकेट के खिलाड़ियों की पेशियों में प्रायः खिंचाव उत्पन्न होने लगता हैऐसा इस कारण होता है -


माँसाहारियों की अपेक्षा शाकाहारियों की छोटी आँत लंबी क्यों होती है?


वसा के पायसीकरण का क्या महत्व है?


वर्ग A के कथनों को वर्ग B में दिए गए जीवों से मिलाइए।

वर्ग (A) वर्ग (B)
(a) स्वपोषी पोषण (i) जोंक 
(b) विषमपोषी पोषण (ii) पैरामीशियम
(c) परजीवी पोषण (iii) हिरन
(d) खाद्य-धानियों के भीतर पाचन (iv) हरे पौधे

निम्नलिखित परिस्थितियों में से प्रत्येक का प्रकाश संश्लेषण की दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

  1. बादलों से आच्छादित दिनों में
  2. क्षेत्र में वर्षा न होने पर
  3. क्षेत्र में पर्याप्त खाद डालने पर
  4. धूल के कारण रंध्रों के बंद हो जाने पर के

स्वपोषी पोषण के उपोत्पाद क्या हैं?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×