Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपने घर का चित्र कॉपी में बनाओ। उसमें रंग भी भरो।
आकृति
उत्तर
shaalaa.com
छोटू का घर
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चित्रों में छोटू की कहानी बताई गई है। देखकर बताओ-
छोटू ने पाइप का किस तरह से इस्तेमाल किया है?
छोटू ने पाइप को अलग-अलग हिस्सों में बाँटा। तुम भी अपने घर के अलग-अलग हिस्सों के नाम लिखो।
क्या तुम अपने घर को साफ़ रखते हो? कैसे?
तुम्हारे घर में सफ़ाई का काम कौन-कौन करते हैं?
तुम सुबह शौच के लिए कहाँ जाते हो?
शौचालय की सफ़ाई कौन करता है?
तुम्हें कब लगता है कि तुम्हारे हाथ गंदे हो जाते हैं?
तुम अपने घर का कूड़ा-कचरा कहाँ डालते हो?
क्या तुम्हारे घर के आस-पास सफ़ाई रहती है?
क्या तुम अपने घर को किसी खास तरह से सजाते हो? कब और कैसे सजाते हो?