Advertisements
Advertisements
प्रश्न
अपने घर के किसी प्रिय सदस्य पर कविता लिखकर लिखो।
दीर्घउत्तर
उत्तर
मेरी माँ
घर की रौशनी, प्यार की बात,
हर दुख में वो बनती है साथ।
थकती नहीं, रुकती नहीं,
बस सबकी चिंता करती कहीं।
सुबह की पूजा, रात की रोटी,
हर पल उसकी ममता होती।
चुपचाप सह लेती हर भार,
मेरी माँ है सबसे सुंदर उपहार।
उसकी हँसी में जादू बसता,
उसके आँचल में मन मचलता।
दुनिया चाहे जैसी हो जाए,
माँ के पास सब ठीक हो जाए।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?