Advertisements
Advertisements
Question
अपने घर के किसी प्रिय सदस्य पर कविता लिखकर लिखो।
Long Answer
Solution
मेरी माँ
घर की रौशनी, प्यार की बात,
हर दुख में वो बनती है साथ।
थकती नहीं, रुकती नहीं,
बस सबकी चिंता करती कहीं।
सुबह की पूजा, रात की रोटी,
हर पल उसकी ममता होती।
चुपचाप सह लेती हर भार,
मेरी माँ है सबसे सुंदर उपहार।
उसकी हँसी में जादू बसता,
उसके आँचल में मन मचलता।
दुनिया चाहे जैसी हो जाए,
माँ के पास सब ठीक हो जाए।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?