हिंदी

अरुण ने जल में सोडियम क्लोराइड का 0.01% (द्रव्यमान) विलयन बनाया। निम्नलिखित में से कौन सा विलयन का सही संघटन व्यक्त करता है? - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

अरुण ने जल में सोडियम क्लोराइड का 0.01% (द्रव्यमान) विलयन बनाया। निम्नलिखित में से कौन सा विलयन का सही संघटन व्यक्त करता है?

विकल्प

  • 1.00 g NaCl + 100g जल

  • 0.11g NaCl + 100g जल

  • 0.01 g NaCl + 99.99 g जल

  • 0.10 g NaCl + 99.90 g जल

MCQ

उत्तर

0.01 g NaCl + 99.99 g जल

स्पष्टीकरण -

द्रव्यमान % = `("विलेय का द्रव्यमान")/("विलेय का द्रव्यमान" + "विलायक का द्रव्यमान") xx 100`

(a) द्रव्यमान प्रतिशत = `1.00/(1.0 + 100 xx 100)`

= 0.99

(b) द्रव्यमान प्रतिशत = `0.11/(0.11 + 100) xx 100`

= 0.1098

(c) द्रव्यमान प्रतिशत = `0.01/(0.01 + 99.99) xx 100` 

= 0.01

(d) द्रव्यमान प्रतिशत = `0.10/(0.10 + 99.90) xx 100`

= 0.1

shaalaa.com
विलयन की सांद्रता
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
अध्याय 2: क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं? - प्रश्नावली [पृष्ठ १७]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Science [Hindi] Class 9
अध्याय 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं?
प्रश्नावली | Q 41. | पृष्ठ १७

संबंधित प्रश्न

लोहे से बनी वस्तु में जंग लगने को कहते हैं ______ 


आप क्या प्रेक्षित करेंगे जब  60°C पर बने पोटेशियम क्लोराइड के एक संतृप्त विलयन को सामान्य ताप तक ठंडा होने दिया जाता है।


अधातुएँ सामान्यतः ऊष्मा तथा विद्युत की अल्प चालक होती हैं। ये चमकदार, ध्वानिक, आघातवर्धनीय नहीं होती परंतु रंगीन होती हैं। एक अधातु का अपररूप विद्युत का सुचालक है। अपररूप का नाम दीजिए।


विद्यार्थियों के एक समूह ने जूते का एक पुराना डिब्बा लिया तथा इसके सभी पाश्र्व काले कागज से ढक दिये। इस बॉक्स में एक छिद्र बनाकर एक प्रकाश स्रोत (टार्च) लगा दिया तथा दूसरे पार्श्व पर प्रकाश को देखने के लिए एक अन्य छिद्र किया। उन्होंने चित्र में दर्शाए अनुसार दूध के नमूने को एक बीकर/पात्र में लेकर बॉक्स में रखा। उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि बीकर में लिया गया दूध प्रदीप्त करता है। उन्होंने इसी क्रियाकलाप को नमक का विलयन लेकर करने का प्रयास किया परंतु पाया कि प्रकाश इसमें से सामान्य रूप से निकल गया।

  1. समझाइए दूध क्यों प्रदीप्त हुआ? इस परिघटना का नाम दीजिए।
  2. नमक के विलयन से समान परिणाम प्रेक्षित नहीं हुए समझाइए।
  3. क्या आप दूध के विलयन द्वारा दर्शाए गये प्रभाव के समान प्रदर्शित करने वाले दो अन्य विलयनों के नाम सुझा सकते हैं?

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×