Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
163 × 42
उत्तर
163
× 42
326
+ 6520
6846
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
225 × 22
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
360 × 12
अगर उसे साल के सभी दिन बुलाया जाए, तो उसे कितने पैसे मिलेंगे?
सोहन हर रोज 8 गिलास पानी पिता है।
वह एक महीने में कितने गिलास पानी पिएगा?
अगर सोहा का दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है तो एक घंटे में वह कितनी बार धड़केगा?
- अब पता करो वह एक दिन में कितनी बार धड़केगा।
- अपने दिल की धड़कन को गिनो और पता लगाओ की एक हफ्ते में वह कितना धड़कता है?
एक हाथी का बच्चा एक दिन में 12 लीटर दूध पीता है। वह दो साल में कितने लीटर दूध पिएगा?
किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार ने उन्हें गायें दी। कमला बाई गधे को भी एक गाय मिली। गाय की कीमत 17,500 रुपये थी। कमला बाई को केवल 5,500 रुपये देने पड़े और बाकी पैसे सरकार ने दिए।
- सरकार ने एक गाय पर कितने रुपये खर्च किए?
- अगर उसके गाँव के 9 लोंगो को गायों मिलीं, तो सरकार को कुल मिलाकर कितने रुपये खर्च करने पड़े?
लेकिन कमला बाई खुश नहीं थी। उसे गाय पर रोज़ 85 रुपये खर्च करने पड़ते थे। दूध बेचकर वह कुछ पैसे कमा लेती थी। फिर भी वह गाय बेचना चाहती थी।
- अगर कमला बाई 85 रोज़ रुपये खर्च करती है तो पता करो कि वह एक महीने में कितना खर्च करेगी।
- गाय हर रोज़ 8 लिटर दूध देती है। वह एक महीने में कितना दूध देगी?
- अगर दूध 9 रुपये प्रति लिटर बेचा जाता है तो कमला बाई एक महीने में कितना पैसा कमाएगी?
उम्र के कुछ खेल
अपनी उम्र लिखो ______
उसको 7 से गुणा करो ______
उत्तर को 13 से गुणा करो ______
फिर दोबारा उस उत्तर को 11 से गुणा करो ______
आखिर उत्तर देखो। क्या उत्तर में तुम्हारी उम्र नज़र आ रही है? तुम्हारी उम्र उत्तर में कितनी बार दिखती है?
इस खेल को औरों के साथ भी खेलो।
1 किलो में 28 लड्डू बनते हैं। 12 किलो में कितने लड्डू बनेंगे? अगर 16 लड्डू 1 डिब्बे में पैक किए जा सकते हैं तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी ताकि सभी लड्डू पैक हो जाएँ?