Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
163 × 42
उत्तर
163
× 42
326
+ 6520
6846
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
360 × 12
अब एक घुड़सवार और एक मंत्री की साल-भर की कमाई का हिसाब लगाओ।
सोहन हर रोज 8 गिलास पानी पिता है।
वह एक साल में कितने गिलास पानी पिएगा?
एक हाथी का बच्चा एक दिन में 12 लीटर दूध पीता है। वह दो साल में कितने लीटर दूध पिएगा?
एक ब्लू व्हेल का बच्चा एक दिन में 200 लीटर दूध पीता है। सोचो यह कितना सारा दूध है ! तुम्हारा परिवार 200 लीटर दूध को कितने दिन में इस्तेमाल करेगा? ब्लू व्हेल का बच्चा 8 महीने में पिएगा?
किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार ने उन्हें गायें दी। कमला बाई गधे को भी एक गाय मिली। गाय की कीमत 17,500 रुपये थी। कमला बाई को केवल 5,500 रुपये देने पड़े और बाकी पैसे सरकार ने दिए।
- सरकार ने एक गाय पर कितने रुपये खर्च किए?
- अगर उसके गाँव के 9 लोंगो को गायों मिलीं, तो सरकार को कुल मिलाकर कितने रुपये खर्च करने पड़े?
दूध को बेचकर पैसे कमाए गए ______ रुपये
समझाओ वह गाय को क्यों बेचना चाहती थी।
सुखी एक खेत पर काम करता है। उसे एक दिन के 98 रुपये दिए जाते हैं। अगर वह 52 दिन काम करे तो वह कितना कमाएगा?
हरिया ने मकान बनाने के लिए कर्ज़ लिया। उसे 2,750 रुपये हर महीने दो साल तक चुकाने हैं। दो साल पुरे होने तक वह कितने पैसे लौटा चूका होगा?