Advertisements
Advertisements
प्रश्न
शान्ताराम एक खास रसोइया है जो सिर्फ त्योहारों के दिन ही आता है। पीछले साल उसे केवल 28 दिन के लिए ही बुलाया गया था। उसे एक दिन के 165 रूपए दिए जाते है। पता करो कुल मिलाकर उसे कितने पैसे मिले।
उत्तर
एक दिन की मजदूरी = 165 रूपए
काम किए गए दिनों की संख्या = 28
165
× 28
1320
+ 3300
4620
शांताराम को 4620 रूपए मिलेंगे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
225 × 22
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
360 × 12
बेला के तरीके से इन सवालों को अपनी कॉपी में हल करो।
163 × 42
अगर एक कॉलोनी में रहने वाले 125 लोग रोज 8 -8 गिलास पानी पीते है तो वे साल-भर में कितना पानी पिएँगे?
एक हाथी का बच्चा एक दिन में 12 लीटर दूध पीता है। वह दो साल में कितने लीटर दूध पिएगा?
किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार ने उन्हें गायें दी। कमला बाई गधे को भी एक गाय मिली। गाय की कीमत 17,500 रुपये थी। कमला बाई को केवल 5,500 रुपये देने पड़े और बाकी पैसे सरकार ने दिए।
- सरकार ने एक गाय पर कितने रुपये खर्च किए?
- अगर उसके गाँव के 9 लोंगो को गायों मिलीं, तो सरकार को कुल मिलाकर कितने रुपये खर्च करने पड़े?
हरिया ने मकान बनाने के लिए कर्ज़ लिया। उसे 2,750 रुपये हर महीने दो साल तक चुकाने हैं। दो साल पुरे होने तक वह कितने पैसे लौटा चूका होगा?
रतिराम शहर में दूध बेचता है। वह रोज़ 23 रुपये लिटर के हिसाब से 13 लिटर दूध बेचता है। वह कितना कमाता है?
उम्र के कुछ खेल
अपनी उम्र लिखो ______
उसको 7 से गुणा करो ______
उत्तर को 13 से गुणा करो ______
फिर दोबारा उस उत्तर को 11 से गुणा करो ______
आखिर उत्तर देखो। क्या उत्तर में तुम्हारी उम्र नज़र आ रही है? तुम्हारी उम्र उत्तर में कितनी बार दिखती है?
इस खेल को औरों के साथ भी खेलो।
1 किलो में 28 लड्डू बनते हैं। 12 किलो में कितने लड्डू बनेंगे? अगर 16 लड्डू 1 डिब्बे में पैक किए जा सकते हैं तो कितने डिब्बों की ज़रूरत पड़ेगी ताकि सभी लड्डू पैक हो जाएँ?