Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
माधवदास चिड़िया से क्या चाहता था?
विकल्प
वह वहाँ खूब गाए
वह पेड़ों पर झूमे
वह वहीं रह जाए
वह वहाँ से भाग जाए
उत्तर
वह वहीं रह जाए
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लेखक द्वारा ‘दादी माँ’ पाठ लिखने का क्या उद्देश्य है?
मिठाईवाले के मन की व्यथा क्या थी?
बहुविकल्पी प्रश्न
आश्रम में कितने रसोईघर बनाने का लेखा-जोखा था?
महाभारत के युद्ध में किसकी जीत हुई? (याद रखो कि इस युद्ध में दोनों पक्षों के लाखों लोग मारे गए थे।)
महाभारत के युद्ध में दोनों पक्षों को बहुत हानि पहुँची। इस युद्ध को ध्यान में रखते हुए युद्धों के कारणों और परिणामों के बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखो। शुरूआत हम कर देते हैं -
(1) युद्ध में दोनों पक्षों के असंख्य सैनिक मारे जाते हैं।
(2) ____________
(3) ____________
(4) ____________
(5) ____________
(6) ____________
अगर तुम्हें रोबोट से कुछ काम करवाना हो तो क्या करोगे?
रोबोट कई आकार-प्रकार के होते हैं जैसे- गाड़ीनुमा, मशीननुमा आदि। पत्रिकाओं और समाचार-पत्रों से उनके चित्र और मनपसंद लेख काटकर अपनी कॉपी में चिपकाओ। ज़रूरत हो तो कंप्यूटर/इंटरनेट की भी मदद लो।
इन वाक्य को पढ़ो और इसे प्रश्नवाचक वाक्य में बदलो।
उसने एक जल-प्रपात का रुप धारण कर लिया।
पाठ में खेती से जुड़े अनेक शब्द आए हैं। तुम खेती या बागवानी से जुड़े कुछ औज़ारों के नाम बताओ।
'जनरल! झाँसी की रानी को ज़िंदा पकड़ना तुम्हारे बूते की बात नहीं है।' यह किसने, किससे और क्यों कहा?
दादा की मृत्यु के बाद लेखक के घर की आर्थिक स्थिति खराब क्यों हो गई थी?
लड़की के दिमाग में कौन-कौन से प्रश्न उठते हैं?
अपने परिवार के अट्ठारह वर्ष से पचास वर्ष तक की आयु वाले सभी स्वस्थ सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित कीजिए और समय आने पर स्वयं भी रक्तदान करने का संकल्प लीजिए।
'यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह ______ अंतिम मौका था।'-इस अधूरे वाक्य को पूरा कीजिए और लिखकर बताइए कि लेखिका ने ऐसा क्यों लिखा होगा?
आप कहानी को क्या शीर्षक देना चाहेंगे?
आजकल बड़े शहरों में किसका प्रचलन बढ़ गया है?
बहुविकल्पी प्रश्न
धनराज ने किस उम्र में जूनियर राष्ट्रीय हॉकी खेली?
बहुविकल्पी प्रश्न
लेखिका ने मोर के बच्चों को कितने रुपए में खरीदा?
रिक्त स्थान भरो -
नमूना → गुड़िया जैसी सुंदर
रात जैसा _______
अपने प्राणों के बलिदान का अवसर आ गया है। इस वाक्य में "प्राणों का बलिदान देना" मुहावरे का प्रयोग हुआ है।
नीचे मुहावरा दिया गया हैं। इसका अपने वाक्य में प्रयोग करो।
मौत के मुँह में जाना