Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
पाव-भाजी किस प्रांत का स्थानीय व्यंजन है?
विकल्प
राजस्थान
महाराष्ट्र
गुजरात
मध्य प्रदेश।
उत्तर
महाराष्ट्र
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
विवाह से चार-पाँच दिन पहले औरतें क्या करती थीं?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
बेतवा नदी को किसकी प्रेयसी के रूप चित्रित किया गया है?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
‘मिठाईवाला’ पाठ के लेखक के नाम हैं
स्वस्थ रहने के लिए हमें क्या-क्या उपाय करना चाहिए?
इस पुस्तक में भरतवंश की वंशावली दी गई है। तुम भी अपने परिवार की ऐसी ही एक वंशावली तैयार करो। इस कार्य के लिए तुम अपने बड़े लोगों से मदद ले सकते हो।
समझो
अजीब-अजीब
धीरे-धीरे
अभी-अभी
ज्यों-ज्यों
चूर-चूर
हिसाब-किताब
जब-तब
खेल-तमाशा
हड्डी-पसली
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
वि ______म
मान लो कि तुम एक किताब हो। नीचे दी गई जगह में अपनी कहानी लिखो।
मैं एक किताब हूँ। पुराने समय से _______________________________
___________________________________________________________
विश्वेश्वरैया अपने मन में उठे सवालों का जवाब अपने अध्यापकों और बड़ों से जानने की कोशिश करते थे। क्या तुम अध्यापकों से पाठ्य पुस्तकों के सवालों के अतिरिक्त भी कुछ सवाल पूछते हो? कुछ सवालों को लिखो जो तुमने अपने अध्यापकों से पूछे हों।
सुधा यात्रा के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। पता करो कि यात्रा के दौरान दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है? सावधानियों की सूची बनाओ।
क्या वजह थी कि सभी पात्र मिलकर भी लड़की को उसके घर नहीं पहुँचा पा रहे थे?
मराठी से अनूदित इस नाटक का शीर्षक 'पापा खो गए' क्यों रखा गया होगा ? अगर आपके मन में कोई दूसरा शीर्षक हो तो सुझाइए और साथ में कारण भी बताइए।
बहुविकल्पी प्रश्न
इस पाठ और लेखक का नाम इनमें से कौन-सा है?
किसी पेड़ को यासुकी-चान निजी संपत्ति क्यों नहीं मानता था?
तोत्तो-चान ने यासुकी-चान को ऊपर चढ़ाकर ही दम लिया। इसके लिए उसने क्या-क्या प्रयास किया?
दुकानदार और ड्राइवर के सामने अप्पू की क्या स्थिति है? वे दोनों उसको देखकर पहले परेशान होते हैं, फिर हँसते हैं। कारण बताइए।
बहुविकल्पी प्रश्न
अप्पू का ध्यान किसकी कहानी पर केंद्रित था?
लेखिका ने ड्राइवर को किस ओर चलने का आदेश दिया और क्यों?
वीर कुँवर सिंह के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी विशेषताओं ने आपको प्रभावित किया?
1857 के आंदोलन में वीर कुंवर सिंह के योगदानों का वर्णन करें।