Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बहुविकल्पी प्रश्न
शुरुआत में शावकों ने दिन कैसे व्यतीत किया?
विकल्प
मेज़ पर चढ़कर
कुरसी पर चढ़कर
कहीं छिपकर
लेखिका के पास रहकर
उत्तर
कहीं छिपकर
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नदियों की बाल-लीला कहाँ देखने को मिलती है?
सिंधु और ब्रह्मपुत्र के उद्गम के बारे में लेखक का क्या विचार है?
धनराज का बचपन कैसा था?
टाँके कब लगाए जाते हैं? क्यों?
रक्तकणों का निर्माण कहाँ होता है?
हर्ष और कनक छोटे होने पर भी समुद्र की लहरों में कैसे तैर सकते थे?
तुममें और रोबोट में क्या-क्या अंतर है?
अमीरी और गरीबी के अंतर को कैसे दूर किया जा सकता है? कुछ उपाय सुझाओ।
'उसके पिता एक सुंदर-सा खिलौना बनाने में लगे हैं।'
इस वाक्य में 'सुंदर-सा' लगाकर वाक्य बनाया गया है।
तुम भी साधारण, बड़ा, छोटा, लंबा, गोल, चौकोर और त्रिकोण शब्द में सा, से या सी का प्रयोग कर वाक्य बनाओ।
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
छाता लेकर जाओ ______ भीग जाओगे।
पढ़ो और समझो
शांति + प्रिय = शांतिप्रिय
पाठ के आधार पर गारो जनजाति के बारे में कुछ पंक्तियाँ लिखो।
कुछ ऐसे विकलाँग व्यक्तियों के नाम लिखो जिन्होंने जीवन में विशेष सफलता प्राप्त की है।
पोंगल चार दिनों तक मनाया जाता है। प्रत्येक दिन के मुख्य क्रिया-कलाप बताओ।
झलकारीबाई का क्या हुआ?
घर पर होनेवाले उत्सवों/समारोहों में बच्चे क्या-क्या करते हैं? अपने और अपने मित्रों के अनुभवों के आधार पर लिखिए।
क्या आपको कंचे अच्छे लगते हैं? क्या आप उनसे कभी खेले हैं?
जालीघर में रहनेवाले सभी जीव एक-दूसरे के मित्र बन गए थे, पर कुब्जा के साथ ऐसा संभव क्यों नहीं हो पाया?
नीलकंठ की नृत्य-भंगिमा का शब्दचित्र प्रस्तुत करें।
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। उसमें इस्तेमाल हुए मुहावरे को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
ऐसा लगा जैसे किसी ने चीते का खून चूस लिया हो।