Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बचे हुए पैसे लोकेश कैसे बाँटेगा? इसे पूरा करो।
इस तरह हर बच्चे को मिलेंगे 5 + 6 + ______ = ______ रुपये।
उत्तर
इस तरह हर बच्चे को मिलेंगे 5 + 6 + 3 = 14 रुपये।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम भी अपना बगीचा बना सकते हो। एक बगीचे का चित्र बनाओ जिसमे 48 पौधों के लिए क्यारियाँ बनई हो। हर कतार में बराबर पौधें हो।
4 और 3 के पहाड़े से 7 का पहाड़ा बनाने में बंटी की मदद करो।
4 का पहाड़ा
3 का पहाड़ा
7 का पहाड़ा
वह ______ कूदें लगा चुका है अगर वह 36 पर है।
अब उसके पास 84 सीपियाँ बची। उसने फिर 28 सीपियाँ लेकर दूसरी माला तैयार की।
अब उसके पास कितनी सीपियाँ बचीं?
गंगू के पास एक बड़ा डिब्बा भी है जिसमे वह 12 लड्डू पैक करता है। 60 लड्डू पैक करने के लिए उसे ऐसे कितने डिब्बों की जरुरत पड़ेगी?
8 लोगों के परिवार में एक महीने में 60 किलो गेहूँ की जरुरत होती है। एक सप्ताह में इस परिवार में कितने किलो गेहूँ की जरुरत होगी?
तुम्हें 72 टमाटर बराबर - बराबर तीन टोकरियों में रखने हैं। हर टोकरी में कितने टमाटर होंगे?
`3")"overline( 69 " ")`
90 ÷ 6
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
राखी के 8 पैकेट है।
हर पैकेट में ८ राखियाँ हैं।