Advertisements
Advertisements
प्रश्न
बचे हुए पैसे लोकेश कैसे बाँटेगा? इसे पूरा करो।
इस तरह हर बच्चे को मिलेंगे 5 + 6 + ______ = ______ रुपये।
उत्तर
इस तरह हर बच्चे को मिलेंगे 5 + 6 + 3 = 14 रुपये।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
तुम भी अपना बगीचा बना सकते हो। एक बगीचे का चित्र बनाओ जिसमे 48 पौधों के लिए क्यारियाँ बनई हो। हर कतार में बराबर पौधें हो।
क्या तुम इन 30 जगों को रखने के लिए किसी अलग तरीके से अलमारी बनाने के बारे में सोच सकते हो?
56 ÷ 7 =
96 ÷ 8 =
नीलू अपनी कक्षा में कहानियों की 15 किताबें लेकर आई। आज कक्षा में 45 छात्र है। एक किताब कितने छात्र मिलकर पढ़ेंगे?
मृदुल और लोकेश 70 5 को आग तरीके से करने की कोशिश कर रहे है। लोकेश लिखता है - पहले मैं हर किसी को ५ रुपये दूँगा।
5 + 6
`5")"overline( 70 " ")`
– 25
45
– 30
?
फिर मैं बाँटूँगा 5 × 5 = 25 रुपये।
दूसरी बार मैं सभी को 6 रुपये और दूँगा।
इस तरह मैं 30 रुपये और बाँटूँगा।
अब मेरे पास ______ रुपये बचेंगे।
`4")"overline( 72 " ")`
खेल दिवस पर, 161 बच्चे स्कूल के मैदान में खड़े है। वे बराबर संख्या की 7 कतारों में खड़े है। हर कतार में कितने बच्चे है?
यहाँ 3 बक्से हैं और हर बक्से में २४ बोतलें है।
मेरा सवाल - इन सब बक्सों में कुल कितनी बोतलें हैं?
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
चीनी के 10 पैकेट है। सौरभ ने सभी पैकेटों के लिए 110 रूपए दिए है।