Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तुम भी अपना बगीचा बना सकते हो। एक बगीचे का चित्र बनाओ जिसमे 48 पौधों के लिए क्यारियाँ बनई हो। हर कतार में बराबर पौधें हो।
उत्तर
मैंने फूलों के साथ एक बगीचा बनाया जिसमें प्रत्येक पंक्ति में 6 पंक्तियाँ और 8 फूल थे।
बगीचे के लिए पैटर्न इस प्रकार हो सकता है -
12 पौधे × 4 पंक्तियाँ = कुल 48 पौधे
16 पौधे × 3 पंक्तियाँ = कुल 48 पौधे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
12 का पहाड़ा बनाने के लिए तुम कौन-से दो पहाड़ों का प्रयोग करोगे?
48 ÷ 4 =
66 ÷ 6 =
अब उसके पास 84 सीपियाँ बची। उसने फिर 28 सीपियाँ लेकर दूसरी माला तैयार की।
अब उसके पास कितनी सीपियाँ बचीं?
इतनी सीपियों में क्या सभी दोस्तों के लिए मालाएँ बन जाएँगी?
और कितने लड्डुओं की जरुरत पड़ेगी?
रजिया को 500 रुपये के खुले चाहिए। उसे कितने नोट मिलेंगे अगर वह बदले में चाहे -
सभी 100 रुपये के नोट?
बचे हुए पैसे लोकेश कैसे बाँटेगा? इसे पूरा करो।
इस तरह हर बच्चे को मिलेंगे 5 + 6 + ______ = ______ रुपये।
क्या तुम 15 - 15 रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो?
अब तुम भी अगली तस्वीरें देखो और सृष्टि की तरह सवाल बनाओ।
हरी, सीमा, चिंकू और लक्ष्मी गुवाहाटी जा रहे है। एक रेल के टिकट की कीमत 62 रुपये है।