Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सूरजमुखी और गेंदे के फूल किस-किस तरीके से लगाए गए है?
18 = ______ × ______ इस तरह ______ कतार हुई और उस कतार में ______ पौधे।
18 = ______ × ______ इस तरह ______ कतारें हुई और उस कतार में ______ पौधे।
उत्तर
18 = 2 × 9 इस तरह 2 कतार हुई और उस कतार में 9 पौधे।
18 = 3 × 6 इस तरह 3 कतारें हुई और उस कतार में 6 पौधे।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अगर वह 42 पर है तो उसने ______ कूदें लगाई है।
वह 8 कूदों के बाद ______ पर पहुँचा।
56 ÷ 7 =
66 ÷ 6 =
गंगू ईद के लिए मिठाइयाँ बना रहा है। उसने एक थाली 80 लड्डुओं की तैयार की है।
क्या 23 छोटे डिब्बे पैक करने के लिए थाली के लड्डू पुरे होंगे?
रजिया को 500 रुपये के खुले चाहिए। उसे कितने नोट मिलेंगे अगर वह बदले में चाहे -
सभी 20 रुपये के नोट?
रजिया को 500 रुपये के खुले चाहिए। उसे कितने नोट मिलेंगे अगर वह बदले में चाहे -
सभी 5 रुपये के नोट?
अब अपने तरीके से 70 रुपये बराबर - बराबर पाँच लोगों में बाँटों। यदि तुम चाहो तो पहले दो - दो रुपये बाँटकर देख सकते हो। या तुम ग्यारह - ग्यारह रुपये बाँटकर भी शुरू कर सकते हो।
90 ÷ 6
मीरा ने बाज़ार में बेचने के लिए 204 मोमबत्तियाँ बनाईं। वह उन्हें 6 के पैकेट में पैक कर रही है। वह कितने पैकेट बनाएगी?
यदि वह उन्हें 12 के पैकेट में पैक करे तो वह कितने पैकेट बनाएगी?