Advertisements
Advertisements
प्रश्न
भ्रंश घाटी बनने के लिए भूपटल पर हलचलों की कौन-सी क्रिया होनी चाहिए?
विकल्प
तनाव
दबाव
अपक्षरण
उत्तर
तनाव
स्पष्टीकरण:
जब पृथ्वी के आवरण के भीतर ऊर्जा तरंगें एक-दूसरे से दूर जाती हैं, तो वे तरंगों के आसपास की चट्टान की परतों पर तनाव पैदा करती हैं, जिससे पृथ्वी की परत में भंग हो जाते हैं। कभी-कभी, दो भंग एक-दूसरे के समानांतर हो सकते हैं और इन भंग के बीच की परत कम होकर दरार घाटी का निर्माण करती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अंतर्गत हलचलें पहचानिए और नाम बताइए:
पृथ्वी के भूपटल में से तप्त लावा रस बाहर फेंका जाता है।
भूकंप कैसा होता है यह स्पष्ट करते हुए निम्न कथनों का उचित क्रम में लगाइए।
(अ) पृथ्वी का भूपटल हिलता है ।
(आ) भूपट्टिकाएँ अचानक हिलने लगती हैं ।
(इ) प्रावार के भीतर हलचलों के कारण दबाव बढ़ता हैं ।
(ई) कमजोर बिंदु के पास (भ्रंश रेखा के पास) चट्टाने टूटती है।
(उ) संचित ऊर्जा भूकंप लहरों के रूप में मुक्त होती हैं ।
भूकंप के कारण स्पष्ट कीजिए।
भूकंप की तीव्रता और मकानों का गिरना इनके बीच किस प्रकार का संबंध हैं?
भूपृष्ठ तरंगों के प्रकार स्पष्ट कीजिए।
आकृति के माध्यम से अभिकेंद्र, नाभि, भूकंप की प्राथमिक, द्वितीयक एवं भूपृष्ठ तरंगें दर्शाइए।