Advertisements
Advertisements
प्रश्न
भूकंप की तीव्रता और मकानों का गिरना इनके बीच किस प्रकार का संबंध हैं?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- अगर भूकंप की तीव्रता अधिक होती है तो बड़े पैमाने पर घर ढह जाते हैं।
- भूकंपीय तरंगें तीन प्रकार की होती हैं प्राथमिक तरंगें, द्वितीयक तरंगें और सतही तरंगें।
- भूकंप की प्राथमिक तरंगों के बाद द्वितीयक तरंगें पृथ्वी की सतह तक पहुँचती हैं। ये तरंगें प्राथमिक तरंगों की तुलना में अधिक विनाशकारी होती हैं।
- इन तरंगों के मार्ग में पदार्थ में कणों की गति तरंगों की दिशा के लंबवत तथा ऊपर की ओर होती है।
- परिणामस्वरूप, सतह पर इमारतें/घर ऊपर-नीचे होते रहते हैं, जिससे घर ढह जाते हैं।
shaalaa.com
भूकंप के कारण
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
भ्रंश घाटी बनने के लिए भूपटल पर हलचलों की कौन-सी क्रिया होनी चाहिए?
अंतर्गत हलचलें पहचानिए और नाम बताइए:
पृथ्वी के भूपटल में से तप्त लावा रस बाहर फेंका जाता है।
भूकंप कैसा होता है यह स्पष्ट करते हुए निम्न कथनों का उचित क्रम में लगाइए।
(अ) पृथ्वी का भूपटल हिलता है ।
(आ) भूपट्टिकाएँ अचानक हिलने लगती हैं ।
(इ) प्रावार के भीतर हलचलों के कारण दबाव बढ़ता हैं ।
(ई) कमजोर बिंदु के पास (भ्रंश रेखा के पास) चट्टाने टूटती है।
(उ) संचित ऊर्जा भूकंप लहरों के रूप में मुक्त होती हैं ।
भूकंप के कारण स्पष्ट कीजिए।
भूपृष्ठ तरंगों के प्रकार स्पष्ट कीजिए।
आकृति के माध्यम से अभिकेंद्र, नाभि, भूकंप की प्राथमिक, द्वितीयक एवं भूपृष्ठ तरंगें दर्शाइए।