Advertisements
Advertisements
प्रश्न
भुजा x वाले तीन घनों को सिरे से सिरा मिलाकर बने घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल भुजा x वाले एक घन के पृष्ठीय क्षेत्रफल का तिगुना होता है।
विकल्प
सत्य
असत्य
MCQ
सत्य या असत्य
उत्तर
यह कथन असत्य है।
स्पष्टीकरण -
भुजा x वाले तीन घनों को आमने-सामने जोड़ दिया जाता है, तो इस प्रकार बने घनाभ की ऊंचाई और चौड़ाई घनों के समान होगी लेकिन इसकी लंबाई घन की तीन गुनी होगी।
अतः, बने घनाभ की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3x, x और x हैं।
तब, इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2(lb + bh + hl)
= 2(3x × x + x × x + x × 3x )
= 2(3x2 + x2 + 3x2)
= 2 × 7x2
= 14x2
अब, भुजा x = 6 (भुजा)2 = 6x2 वाले घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल।
अतः, कथन असत्य है।
shaalaa.com
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?