Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चेन्नई निवासी अपने मित्र को पोंगल के अवसर पर लगभग 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए।
उत्तर
दिनांक: १३ जनवरी २०२१
अन्ना नगर,
चेन्नई।
प्रिय मित्र,
रामकृष्णन
एक-दूसरे से गले मिलकर जुड़ जाएँ दिलों के तार,
रेवड़ी और मिठाई की मिठास जीवन में ऐसे घुले,
कि हर दिन बन जाए खास,
ऐसी प्रार्थना है ईश्वर से मेरी,
पोंगल से हो एक नई शुरुआत।
तुम्हें और तुम्हारे सभी परिवारजनों को पावन पर्व पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह पावन पर्व आपके परिवार में सुख, समृद्धि, वैभव, प्रसन्नता और ईश्वर का आशीर्वाद लेकर आये।
तुम्हारा मित्र
गणेश
हैदराबाद।
संबंधित प्रश्न
साहसिक कार्य के लिए बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अपने मित्र को लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।
केरल के निवासी अपने मित्र को ओणम के अवसर पर लगभग 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए।
भैया-भाभी की पहली वैवाहिक वर्षगाँठ पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
आप सौम्य गर्ग/सौम्या गर्ग हैं। आपके भैया-भाभी की पहली वैवाहिक वर्षगाँठ (एनिवर्सरी) है। इस अवसर पर उनके लिए लगक्षग 60 शब्दों में शुभकामना एवं बधाई संदेश लिखिए।
आपकी बहन का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में हो गया हैं। उनके लिए लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।
मित्र/सखी को नृत्य प्रतियोगिता में सफल होने तथा प्रथम स्थान पाने के लिए लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
अपने मित्र को ‘लोहड़ी’ पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
आपके मित्र ने नीट की परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसे बधाई देते हुए लगभग 40 शब्दों में एक संदेश लिखिए।
विदेश में रहने वाले अपने चाचा-चाची को नव वर्ष की शुभकामना का संदेश लगभग 40 शब्दों में लिखिए।
अपनी कक्षा के प्रतिनिधि के रूप में सभी सहपाठियों को आगामी बोर्ड की परीक्षा के लिए शुभकामना का संदेश लगभग 40 शब्दों में दीजिए।
ईद पर अपने मित्र को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
होली के अवसर पर अपने मित्र को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
आई. आई. टी. में प्रवेश पाने पर चचेरी बहन को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
आप वीणा/विकास हैं। आपके छोटी बहन ने विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे बधाई देते हुए 60 शब्दों में एक संदेश लिखिए।