Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मित्र/सखी को नृत्य प्रतियोगिता में सफल होने तथा प्रथम स्थान पाने के लिए लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
उत्तर
दिनांक: ७ जुलाई २०१९
प्रिय सखी
शिवानी
विद्यालय में नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने की शानदार सफलता मिलने पर तुम्हें बहुत सारी शुभकामनाएँ। इसी प्रकार परिश्रम करते सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ती रहो। ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हारा हर सपना पूरा हों और तुम पुष्प की तरह सदैव खिलती रहो, मुस्करती रहो। इस कामयाबी पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
तुम्हारी मित्र
अर्चना
संबंधित प्रश्न
साहसिक कार्य के लिए बाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अपने मित्र को लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।
केरल के निवासी अपने मित्र को ओणम के अवसर पर लगभग 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए।
भैया-भाभी की पहली वैवाहिक वर्षगाँठ पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
आप सौम्य गर्ग/सौम्या गर्ग हैं। आपके भैया-भाभी की पहली वैवाहिक वर्षगाँठ (एनिवर्सरी) है। इस अवसर पर उनके लिए लगक्षग 60 शब्दों में शुभकामना एवं बधाई संदेश लिखिए।
आपकी बहन का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) में हो गया हैं। उनके लिए लगभग 40 शब्दों में बधाई संदेश लिखिए।
अपने मित्र को ‘लोहड़ी’ पर लगभग 40 शब्दों में एक शुभकामना संदेश लिखिए।
‘बाल दिवस’ के सफल आयोजन के लिए छात्रों को प्राचार्य की ओर से लगभग 40 शब्दों में एक साधुवाद बधाई संदेश लिखिए।
चेन्नई निवासी अपने मित्र को पोंगल के अवसर पर लगभग 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए।
अपनी कक्षा के प्रतिनिधि के रूप में सभी सहपाठियों को आगामी बोर्ड की परीक्षा के लिए शुभकामना का संदेश लगभग 40 शब्दों में दीजिए।
ईद पर अपने मित्र को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
होली के अवसर पर अपने मित्र को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
आई. आई. टी. में प्रवेश पाने पर चचेरी बहन को लगभग 60 शब्दों में बधाई संदेश भेजिए।
आप वीणा/विकास हैं। आपके छोटी बहन ने विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसे बधाई देते हुए 60 शब्दों में एक संदेश लिखिए।
आप मोहिनी/महेन्द्र हैं। आपके बड़े भाई को विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए छात्रवृत्ति मिली है जिसके अंतर्गत वे अमेरिका उच्च अध्ययन के लिए जाने वाले हैं। उन्हें बधाई एवं शुभकामना प्रेषित करता एक संदेश लगभग 60 शब्दों में लिखिए।