Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चित्र 1 और 2 को देखो। बच्चे कुँए से बाल्टी खींच रहे हैं।
- क्या दोनों चित्रों में अंतर बता सकते हो?
- इन दोनों में से किस तरह से खींचना आसान होगा – पुली (घिरनी) के साथ या बिना पुली के?
उत्तर
- पहले चित्र में एक बच्चा कुँए से बिना पुली के बाल्टी खींच रहा है। दूसरे चित्र में एक बच्चा कुँए से पुली के सहारे पानी की भरी हुई बाल्टी खींच रहा है।
-
इन दोनों तरीकों में पुली के साथ कुँए से भरी हुई बाल्टी खींचना ज़्यादा आसान होगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कुछ ईंटें लो। इन्हें किसी खुली जगह पर सीधी लाइन में रखो, जैसे चित्र में दिखाया गया है। अब इन पर चलने की कोशिश करो। क्या यह आसान लगा?
अपनी टीचर की मदद से चार-पाँच बाँसों को बाँध कर एक छोटा-सा पुल बनाओ। उस पर चल कर देखो।
- तुम्हें कैसा लगा?
- गिरे तो नहीं?
अंदाज़ा लगाओ, इस पुल को एक समय पर कितने लोग पार कर सकते हैं?
तुमने देखा कैसे बच्चे अलग-अलग पुलों की मदद से उबड़-खाबड़ रास्ते और नदियों को पार करके स्कूल पहुँचते हैं।
अगर तुम्हें मौका मिले, तो तुम कौन-से पुल से जाना चाहोगे? क्यों?
पानी पार करने के और क्या तरीके हो सकते हैं?
बैलगाड़ियों में किस प्रकार के पहिये होते हैं?
तुम्हारे स्कूल में कितने बच्चे साइकिल से आते हैं?
क्या तुम्हारे इलाके में भी इस तरह की गाड़ी होती है?
क्या तुम्हारे स्कूल में भी सज़ा मिलती हैं? किस तरह की सज़ा मिलती है?