Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चॉकलेट के कितने टुकड़े है?
उत्तर
चॉकलेट के छह टुकड़े हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अगर दो बिल्लियाँ और आ जाएँ और खाना माँगे तो तुम एक चपाती को चारों में बराबर कैसे बाँटोगे?
रानी के पास कितने टुकड़े बचे है?
रजनी और राजू को कुल मिलाकर कितना केक मिला? उनके हिस्से में रंग भरो।
कुल मिलाकर उन्हें 4 में से 3 भाग मिले, इसलिए हम इसे लिख सकते है `3/4`।
कुंदू दूसरे बेचने वाले के पास गया और उसी आकर का कद्दू देखा।
कुंदू - इस कद्दू का कितना हिस्सा तुम मुझे 10 रुपये में दोंगे?
दूसरा कद्दू बेचने वाला - आधा
पुरे कद्दू की कीमत होगी ______ रुपये
वस्तु |
भाव रुपये में (प्रति किलो) |
टमाटर | 8 |
आलू | 12 |
प्याज | 10 |
गाजर | 16 |
कद्दू | 4 |
1/2 किलो टमाटर की कीमत कितनी होगी?
किसकी कीमत ज्यादा होगी - `1/2` किलो प्याज की या `1/4` किलो गाजर की ?
`3/4` किलो आलू की कीमत क्या होगी?
यह चित्र का चौथाई भाग है। क्या तुम इसे पूरा कर सकते हो? इसको पूरा करने के लिए तुम्हे कितने चौथाइयों की जरुरत पड़ेगी?
यह बोतल 1 लीटर दूध से भरी है। यह दूध बाकी 4 बोतलों में इस तरह भरा गया है की हर बोतल में `1/4` लीटर दूध है।
हर बोतल में रंग भर कर दूध का स्तर दिखाओ?
याद रखो 1 लीटर = 1000 मिलीलीटर
कण्णन ने कुछ भागों में रंग भर दिया लेकिन उसकी दोस्त मिनी कहती है कि यह गलत है। क्या तुम बता सकते हो कि यह गलत क्यों है?
![]() |
![]() |